11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राजनीतिक दलों ने बिजली दरों में वृद्धि का किया विरोध, कांग्रेस ने कहा, आम लोगों को प्रताड़ित कर रही सरकार

बिजली दरों में वद्धि का सभी विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया है. कांग्रेस ने सरकार के निर्णय के खिलाफ सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है. उसने कहा है कि नगर निकाय चुनाव में मिली जीत से उत्साहित होकर भाजपा सरकार आम लोगों को प्रताड़ित कर रही है. झाविमो ने भी आंदोलन की धमकी दी […]

बिजली दरों में वद्धि का सभी विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया है. कांग्रेस ने सरकार के निर्णय के खिलाफ सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है. उसने कहा है कि नगर निकाय चुनाव में मिली जीत से उत्साहित होकर भाजपा सरकार आम लोगों को प्रताड़ित कर रही है. झाविमो ने भी आंदोलन की धमकी दी है. भाकपा माले ने कहा है कि आम जनता पर बेवजह बोझ डाला जा रहा है.
गरीबों के घर से बिजली छीन कर उद्योगपतियों को पहुंचा रही है सरकार : सुबोधकांत
रांची : प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में बिजली की दर में हुई बढ़ोतरी पर एतराज जताते हुए बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव में मिली जीत से उत्साहित होकर भाजपा सरकार आम लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है़ बिजली दर 3 रुपये से बढ़ा कर 5.50 प्रति यूनिट बढ़ोतरी का प्रस्ताव लगभग दोगुना है़ श्री शाहदेव ने कहा कि महंगाई चरम पर है़ ऐसे में बिजली दरों में बढ़ोतरी आमजनों का जीना मुहाल कर देगी़ सरकार जल्द से जल्द बिजली दर में की गयी बढ़ोतरी को वापस ले अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरेगी़
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी बिजली दर में की गयी बढ़ोतरी का विरोध किया है़ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के घरों से बिजली छीन कर उद्योगपतियों को पहुंचाने का काम कर रही है़ यह सरकार जनता को मारने वाली सरकार है़
29 को कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन : प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा बिजली दरों में 98 प्रतिशत की वृद्धि किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा़ सरकार के इस जनविरोधी नीतियों का व्यापक विरोध होगा़ 29 अप्रैल से बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को लेकर राज्यव्यापी धरना व प्रदर्शन किया जायेगा़
घरेलू उपभोक्ताओं का दोहन : माले
रांची : भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि का विरोध किया है. कहा कि सरकार ने घरेलू बिजली की दर तीन रुपये प्रति यूनिट से बढ़ा कर साढ़े पांच रुपये कर दिया है.
यह न सिर्फ अनुचित है, बल्कि घरेलू उपभोक्ताओं का दोहन करने की योजना है. एक तो महंगाई पहले से ही बढ़ी हुई है, ऊपर से बिजली बिल बढ़ा कर जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. उन्होंने सरकार से तत्काल बिजली की बढ़ी हुई दर को वापस लेने की मांग की है.
कॉरपोरेट के लिए काम कर रही सरकार : राजद
बिजली दर में बढ़ोतरी का राजद ने भी विरोध किया है़ राजद के महासचिव मनोज पांडेय ने कहा है कि राज्य सरकार आम लोगों के लिए नहीं बल्कि कॉरपोरेट घराने के लिए काम कर रही है़ राज्य की जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है, अब उस पर बिजली का बड़ा बोझ डाल दिया गया है़ राज्य सरकार ने जनविरोधी फैसला लिया है़ इसका विरोध होगा़
गरीब और किसान विरोधी सरकार : झाविमो
रांची : झाविमो के प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने बिजली दर में 98 फीसदी की वृद्धि कर साबित कर दिया कि वह गरीब व किसान विरोधी है़ रघुवर सरकार द्वारा घरेलू बिजली दर में 98 फीसदी की वृद्धि करना अनुचित है़ सरकार के इस फैसले का झाविमो विरोध करेगा़ सरकार ने इसे अविलंब वापस नहीं लिया तो आंदोलन किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें