17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात यात्री के हत्या मामले में सीवान से रक्सौल गयी पुलिस

सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप 23 अप्रैल की अहले सुबह अज्ञात व्यक्ति गोली मारकर हुए हत्या मामले में व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हुआ है. उसके पहचान के लिए पुलिस पूरे सूबे सहित सीमावर्ती यूपी के पुलिस से संपर्क में जुटी है. साथ ही […]

सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप 23 अप्रैल की अहले सुबह अज्ञात व्यक्ति गोली मारकर हुए हत्या मामले में व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हुआ है. उसके पहचान के लिए पुलिस पूरे सूबे सहित सीमावर्ती यूपी के पुलिस से संपर्क में जुटी है. साथ ही पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा द्वारा गठित पुलिस टीम को रक्सौल उनके द्वारा भेजा गया है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि कहीं यह व्यक्ति रक्सौल के तरफ का तो नहीं है. इसको लेकर पूर्वी व पश्चिम चंपारण के पुलिस से विशेष कर सहयोग लिया जा रहा है. उसके पास से हत्या के दिन केवल के बस का टिकट ही मिला था.

वह भी टिकट 160 रुपये का था. घटना के बाद से पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है. अब सात संदिग्धों से पूछताछ कर रहीं है. अनुमान है कि पुलिस मामला का खुलासा जल्द ही कर देंगी. मृतक की उम्र करीब 27 वर्ष बताया जा रहा है. यह घटना के पुलिस अधीक्षक, एसपी व मुफस्सिल थाने से महज कुछ ही दूरी पर हत्या हुयी थी . यह क्षेत्र शहर का सबसे वीआइपी क्षेत्र माना जाता है. घटना स्थल से मात्र 25 गज की दुरी पर एएसपी कांतेश कुमार सिंह , पचास गज की दुरी पर एसपी नवीन चंद्र झा का आवास तथा करीब 30 गज की दुरी पर जिला जज व सिविल सर्जन का आवास है . ऐसे वीआईपी वाले जोन में गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला अत्यंत ही दु:साहस भरा कदम है. घटना के पांच दिन बाद भी अभी तक पुलिस अज्ञात की पहचान नहीं कर सकी है.

केवल अभी तक संदिग्धों से ही पुछताछ कर रही है. लेकिन उसके बाद भी कोई अहम सुराग नहीं मिला सका है. लेकिन पुलिस दावा कर रहीं है कि मामला का खुलासा जल्द ही की जायेगी.

हमलोग कुछ संदिग्धों से पूछताछ के दौरान सुराग हासिल किये है अभी पुलिस सीमावर्ती जिलों से लगातार संपर्क में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे व मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर भी जांच कर रहीं है.
क्या कहते हैं अधिकारी
अज्ञात व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है . इसको लेकर टीम गठित कर एक टीम को रक्सौल भेजा गया है. साथ ही अन्य पुलिस पदाधिकारी संदिग्धों से पूछताछ कर रहे है. अभी तक सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
नवीन चंद्र झा ,पुलिस अधीक्षक सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें