मुजफ्फरपुर : विवि में फेल से पास कराने के मामले में कमेटी गठित की जायेगी. इसकी जानकारी शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश रमण ने दी. बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से इसकी रिपोर्ट प्रति कुलपति को भेज दी है. जल्द ही कमेटी गठित कर इस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फरवरी में पार्ट-टू (2016) की परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनुपस्थित छात्रों व फेल छात्रों को पास कराने का मामला सामने आया था. इसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने इसकी समीक्षा की थी और टेबुलेटर और सहायक को शोकाॅज किया था.
प्रति कुुलपति ने छात्रों को चिह्नित कर उनका रिजल्ट रोकने की भी बात कही थी. लेकिन, विवि के सुस्त रवैये के कारण जो छात्र फेल थे, वे पार्ट थर्ड में चले गये. परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. परीक्षा विभाग अपनी कार्रवाई कर रहा है. सूत्रों के अनुसार प्रति कुलपति ने भी इस मामले में कमेटी गठन करने के लिए कुलपति को फाइल बढ़ा दी है. इधर, कुछ लोगों ने इस मामले को राजभवन तक पत्र लिख कर भी पहुंचा दिया है.