11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मड़वन व कांटी में मिजिल्स का प्रकोप, 30 बच्चे पीड़ित

मुजफ्फरपुर : कटरा प्रखंड के बसघट्टा पंचायत अंतर्गत रामखंगुरा गांव में मिजिल्स के 13 बच्चों मिलने के बाद अब मिजिल्स का प्रकोप मड़वन प्रखंड के बड़कागांव व कांटी के बगाही गांव में बढ़ गया है. दोनों प्रखंड में बच्चे में मिजिल्स की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग से लेकर डब्लूएचओ गंभीर हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग […]

मुजफ्फरपुर : कटरा प्रखंड के बसघट्टा पंचायत अंतर्गत रामखंगुरा गांव में मिजिल्स के 13 बच्चों मिलने के बाद अब मिजिल्स का प्रकोप मड़वन प्रखंड के बड़कागांव व कांटी के बगाही गांव में बढ़ गया है. दोनों प्रखंड में बच्चे में मिजिल्स की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग से लेकर डब्लूएचओ गंभीर हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कांटी में 10 बच्चे व मडवन में 20 बच्चों में मिजिल्स होने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने डीआईओ डॉ. आरपी श्वेतांकी और डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. आनंद गौतम को प्रभावित गांव जाकर पीड़ित बच्चों का इलाज करने का निर्देश दिया.

आज दो अधिकारियों के साथ मेडिकल टीम प्रभावित गांवों में जायेगी
शनिवार को दो अधिकारियों के साथ मेडिकल टीम प्रभावित गांवों में जायेगी. डब्लूएचओ के अनुसार मड़वन प्रखंड के बड़कागांव में 20 और कांटी के बगाही में दस बच्चे मिजिल्स से पीड़ित है. डब्ल्यूएचओ के एसएमओ ने बताया कि दोनों जगहों पर बीमारी फैलने की सूचना है. पीड़ित बच्चों के खून की रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी के बारे में स्पष्ट कहा जा सकेगा. इधर, बच्चों में मिजिल्स फैलने से बच्चों के परिजनों व गांव के लोग भी डरे-सहमे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें