15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग बच्चों को ड्राइविंग सौंपने पर अभिभावकों को हुई जेल, जानें पूरा मामला

हैदराबाद : नाबालिगों को सड़क पर ड्राइविंग से रोकने के लिए हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस अभिभावक के साथ इन दिनों बेहद सख्ती के साथ पेश आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च-अप्रैल महीने में यहां 26 ऐसे अभिभावक को गिरफ्तार किया गया है जिनके 18 साल से कम उम्र के बच्चे सड़क पर ड्राइविंग […]

हैदराबाद : नाबालिगों को सड़क पर ड्राइविंग से रोकने के लिए हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस अभिभावक के साथ इन दिनों बेहद सख्ती के साथ पेश आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च-अप्रैल महीने में यहां 26 ऐसे अभिभावक को गिरफ्तार किया गया है जिनके 18 साल से कम उम्र के बच्चे सड़क पर ड्राइविंग करते पकड़े गये. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के क्रम में हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि मार्च महीने में कोर्ट द्वारा 20 अभिभावक को जेल भेजा गया था. हैदराबाद पुलिस इन दिनों अभिभावकों और बच्चों के लिए काउंसलिंग सेशन आयोजित कराने से लेकर एफआईआर दर्ज करा रही है ताकि ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुकता बढायी जाए.

फरवरी महीने की बात करें तो ऐसे ही 1079 मामलों में 45 अभिभावकों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजने का काम किया. इसके अलावा प्रत्येक अभिवावक पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. इस सख्त कार्रवाई के पीछे की वजह नाबालिगों के दुर्घटना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी है. इसकी एक वजह शराब पीकर गाड़ी ड्राइव करना भी है. साल 2017 में ट्रैफिक पुलिस को दुर्घटना के 130 के ऐसे मामले मिले थे जिसमें नाबालिग गाड़ी चलाते पाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें