Advertisement
पटना : सीयूएसबी में इंट्रा मूट कोर्ट में टीम MC015 की जीत
पटना : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के अंतर्गत संचालित मूट कोर्ट सोसाइटी द्वारा विवि परिसर में दो दिवसीय इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विधि विभाग के छात्रों की कुल 13 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के प्रथम चरण में निर्णायक की भूमिका में पटना […]
पटना : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के अंतर्गत संचालित मूट कोर्ट सोसाइटी द्वारा विवि परिसर में दो दिवसीय इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विधि विभाग के छात्रों की कुल 13 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के प्रथम चरण में निर्णायक की भूमिका में पटना उच्च न्यायालय के एडवोकेट कृष्णमूर्ति सिंह एवं निर्भय प्रशांत थे. वही प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में निर्णायक की भूमिका में जिला न्यायालय गया के सहायक मुख्य दंडाधिकारी संजय कुमार तथा सिविल कोर्ट गया के वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश कुमार थे.
मूट कोर्ट सोसाइटी के समन्वयक एवं विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली दो टीमों MC015 एवं MC016 के बीच फाइनल का आयोजन किया गया. बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर ज्यूरी ने प्रतियोगिता में टीम MC015 को विजेता घोषित किया. विजेता टीम में, गार्गी, मानसी एवं अमन शामिल थे.
वहीं उपविजेता टीम MC016 में विशाल, अमर विवेक एवं तनय थे. डॉ सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वोच्च मूटर का पुरस्कार विशाल, सर्वोच्च रिसर्चर का पुरस्कार अमन एवं सर्वोच्च मेमोरियल का पुरस्कार तनय एवं उनकी टीम को दिया गया. प्रतियोगिता में स्पीरिट ऑफ पार्टिसिपेशन का पुरस्कार टीम MC012 को मिला. जिसमें अपूर्वा, हर्षिता एवं शिखा ने भाग लिया. प्रतियोगिता के विशिष्ट पुरस्कार टीम से टीम MC017 को नवाजा गया. इसमें गौरव, सोनू और अभिषेक थे.
पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र एवं कैश पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार का वितरण संजय कुमार एवं कमलेश कुमार द्वारा किया गया. आयोजन के समापन सत्र में स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के डॉ पवन कुमार मिश्रा, डॉ देवनारायण, डॉ प्रदीप कुमार दास एवं पूनम कुमारी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिग्विजय सिंह ने दिया. आयोजन में सान्या, शुभम, अपर्णा व रोबिन की भी प्रमुख भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement