Advertisement
भागलपुर : मोहल्लों में गंदगी का अंबार फैल रहा है िचकेन पॉक्स
भागलपुर : नगर निगम की सफाई व्यवस्था खराब होने के कारण लोगों का इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वहीं लोग भी सफाई के प्रति जागरूक नहीं है. अपने घर का कूड़ा-कचरा नाला व घर के आगे ही फेंक देते हैं. प्रभात खबर ने हसनगंज मोहल्ले की पड़ताल की, तो पाया कि कच्ची नालियां बीच […]
भागलपुर : नगर निगम की सफाई व्यवस्था खराब होने के कारण लोगों का इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वहीं लोग भी सफाई के प्रति जागरूक नहीं है. अपने घर का कूड़ा-कचरा नाला व घर के आगे ही फेंक देते हैं. प्रभात खबर ने हसनगंज मोहल्ले की पड़ताल की, तो पाया कि कच्ची नालियां बीच रास्ते गुजरी है और कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. यहां पर छोटे बच्चे से लेकर किशोर-किशोरियों में व्यापक पैमाने पर चिकन पॉक्स फैला हुआ था.
रोकथाम को लेकर चला रहे अभियान: चिकनपाॅक्स के रोकथाम को लेकर लायंस क्लब ऑफ गंगेज की ओर चिकन पॉक्स फैले क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है. अध्यक्ष प्रदीप झुनझुनवाला एवं होमियोपैथ चिकित्सक डॉ एसके पंथी द्वारा नि:शुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है, ताकि अन्य क्षेत्रों व लोगों में यह बीमारी नहीं फैले. अब तक हसनगंज, परबत्ती आदि क्षेत्रों में दवा वितरण को लेकर शिविर लगाया जा चुका है.
संक्रमित लोगों से रहें दूर: फिजिशियन डॉ कपिल कुमार सिंह ने बताया कि मिजिल्स फुंसी जैसा होता है. पूरे शरीर में लाल-लाल दाग हो जाता है. वहीं चिकन पॉक्स फोड़ा जैसा होता है. इस तरह की बीमारी होने पर अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए. छोटे बच्चों में अधिक होता है. इसमें एंटी वायरल दवा दी जाती है. ए साइक्लोविल अर्थात जोविरेक्स दवा दी जाती है. वहीं होमियोपैथ चिकित्सक डॉ एसके पंथी ने बताया कि चिकन पॉक्स के रोकथाम के लिए मैलेरिड्रनम-200, वैरियोलिनम-200 सुबह खाली पेट में एक बार सेवन करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement