बेलदौर : प्रेमी युगल के द्वारा गुरुवार को मंदिर में शादी रचाया गया. शादी की भनक मिलते ही पुलिस मंदिर परिसर में पहुंच कर प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना के नया टोला सनहा गांव निवासी राजकुमार पिता ब्रह्मदेव महतों […]
बेलदौर : प्रेमी युगल के द्वारा गुरुवार को मंदिर में शादी रचाया गया. शादी की भनक मिलते ही पुलिस मंदिर परिसर में पहुंच कर प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना के नया टोला सनहा गांव निवासी राजकुमार पिता ब्रह्मदेव महतों एवं महेशखूंट थाना के हरदयाल नगर के प्रेमिका एवं उसकी मां रीता देवी पति सरोवर सिंह प्रेमी युगल को लेकर फुलबड़ियाडीह महादेव मंदिर पर अचानक शादी रचाने पहुंच गये.
इसकी भनक पर मंदिर प्रबंधक ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया. बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही प्रेमिका के परिजनों के दबाव में सिंदूर दान की रस्म को पूरा कर लिया गया था.
प्रेमी राजकुमार अपना जातीय परिचय देते हुए इस शादी से इंकार कर रहा है. प्रेमिका ने इस विवाह को प्रेम विवाह बताते हुए पुलिस को बताया कि दोनों के बीच बीते डेढ़ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इसी क्रम में दोनों कई बार लिव इन रिलेशनशीप में एक दूसरे के साथ रह चुकी है. पुलिस प्रेमी के अभिभावक को सूचित कर इस विवाह को वैध रूप देने की कोशिश में जुटी हुई है. प्रेमिका के मुताबिक प्रेमी राजकुमार उसके गांव अपने रिश्तेदार के यहां आना जान लगा रहता था, इसी क्रम में दोनों की आंखें चार हो गयी थी.