21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड उपचुनाव : मतदान 28 मई को, झामुमो को जमीन बचाने, आजसू को साख बचाने की चुनौती

रांची : राज्य की दो विधानसभा सीटों (गोमिया और सिल्ली) पर उपचुनाव की तिथि घोषित हो गयी है. 28 मई को दोनों सीटों पर चुनाव होना है़ दोनों जगह चुनावी घमसान तेज होगा. 31 मई को मतगणना के बाद प्रदेश में राजनीति का नया अध्याय खुलेगा़ गोमिया और सिल्ली दोनों ही झामुमो की सीट रही […]

रांची : राज्य की दो विधानसभा सीटों (गोमिया और सिल्ली) पर उपचुनाव की तिथि घोषित हो गयी है. 28 मई को दोनों सीटों पर चुनाव होना है़ दोनों जगह चुनावी घमसान तेज होगा. 31 मई को मतगणना के बाद प्रदेश में राजनीति का नया अध्याय खुलेगा़ गोमिया और सिल्ली दोनों ही झामुमो की सीट रही है़
गोमिया से झामुमो विधायक रहे योगेंद्र महतो और सिल्ली से अमित महतो की सदस्यता रद्द हुई है़ झामुमो के लिए जहां इन दोनों जगहों पर जमीन बचाने की चुनौती है, वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की साख भी दांव पर है. पिछले चुनाव में सुदेश महतो सिल्ली में झामुमो के अमित महतो से मात खा चुके है़ं
उपचुनाव सुदेश महतो के लिए अहम होगा़ वहीं गोमिया में भी आजसू अपना पत्ता खोल चुकी है़ गाेमिया से आजसू ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के पीए रहे लंबोदर महतो को आगे किया है़ आजसू के तेवर से साफ है कि वह एनडीए फोल्डर में इन दोनों सीटों पर दावा करेगी. वहीं निकाय चुनाव से उत्साहित भाजपा इन दोनों सीटों के लिए मजबूत दावेदार की तलाश में है़
गोमिया पर अड़ सकती है भाजपा : भाजपा इन दोनों सीटों में एक पर अड़ सकती है़ सरकार में सहयोगी आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए सीट छोड़ने की कीमत गोमिया में वसूल सकती है़ पिछले चुनाव में भाजपा ने माधवलाल सिंह को गोमिया से प्रत्याशी बनाया था़ इस बार भी भाजपा गोमिया सीट पर दावा कर सकती है़
विपक्षी एकता के लिए झामुमो लगायेगा जोर : झामुमो गोमिया-सिल्ली सीट पर दुबारा जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाला है़
विपक्षी फोल्डर में झामुमो एकजुटता बनाने की कोशिश करेगा़ निकाय चुनाव के बाद उभरे राजनीतिक परिदृश्य के बाद शायद कांग्रेस-झाविमो भी झामुमो का साथ दे दे़ं इन दोनों सीटों पर कांग्रेस-झाविमो साथ देकर भाजपा के विजय रथ को रोकने की कोशिश करेंगे़
भाजपा-आजसू में तकरार
गोमिया छोड़े आजसू, नहीं तो सिल्ली में भी लड़ेंगे : भाजपा
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि पार्टी दोनों सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है़ राज्य में भाजपा के पक्ष में जनता गोलबंद है़
इसका संकेत निकाय चुनाव ने दे दिया है़ भाजपा को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है़ विकास का एजेंडा इन दोनों सीटों में आगे बढ़ेगा, लेकिन हम गठबंधन धर्म अंतिम समय तक निभाने के लिए कटिबद्ध है़ं आजसू पार्टी हमारे लिए गोमिया सीट छोड़े, तो हम सिल्ली में मदद करेंगे़ आजसू अगर गोमिया सीट नहीं छोड़ती है, तो पार्टी सिल्ली में भी उम्मीदवार देगी़ दोनों ही जगहों पर कार्यकर्ता उत्साहित है़ं
दोनों सीटों पर आजसू का स्वाभाविक दावा : आजसू
आजसू पार्टी के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि दोनों सीटों पर आजसू का स्वाभाविक दावा बनता है़ इन दोनों सीटों पर हमारी स्थिति मजबूत है़ पिछले चुनाव में भी आजसू ने तैयारी की थी़ योेगेंद्र महतो हमारे साथ थे़
गोमिया सीट गठबंधन मेेें नहीं मिली, तो वह दूसरी जगह चले गये़ योगेंद्र महतो चुनाव भी जीते और गठबंधन को नुकसान हुआ़ गोमिया और सिल्ली सीट आजसू के पास आती है, तो गठबंधन मजबूत होगा़ भाजपा गठबंधन के हित में दोनों ही सीट आजसू को देगी़ हमारे बीच किसी तरह का विवाद नहीं होगा़ चुनाव सारे पहलुओं को देख कर लड़ा जाता है़
इधर, झामुमो ने मांगा समर्थन, भाजपा विरोधी दल गलती नहीं करेंगे
झामुमो ने यूपीए फोल्डर में विपक्षी दलों से सहयोग मांगा है़ झामुमो महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा विरोधी दल कोई गलती नहीं करेंगे़
हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे़ सारे दल जानते हैं कि यह झामुमो की जमीन है़ झामुमो की स्थिति सभी को मालूम है़ ऐसे में हमें सबका सहयोग मिलेगा़ कांग्रेस, झाविमो, राजद सहित सभी दल साथ देंगे़ निकाय चुनाव का परिदृश्य कुछ और होता है़ भाजपा को किसी मुगालते में नहीं रहना चाहिए़ हम इस बार भी दोनों सीट रिकाॅर्ड वोट से जीतेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें