11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में हुई आलोक की हत्या

सीडीआर के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार पीपराकोठी : चंद्रहियां में पिछले 14 अप्रैल को हुये बीए के छात्र आलोक कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने सीडीआर के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं एक अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है. घटना के पीछे मुख्य कारण […]

सीडीआर के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीपराकोठी : चंद्रहियां में पिछले 14 अप्रैल को हुये बीए के छात्र आलोक कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने सीडीआर के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं एक अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है. घटना के पीछे मुख्य कारण प्रेम-प्रसंग बताया जाता है. गिरफ्तार अपराधियों में चंद्रहियां निवासी अमित कुमार व छट्ठु दास का पुत्र मुन्ना कुमार है, जबकि उसी गांव के शीतल साह का पुत्र अरविंद साह की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद आलोक के भाई के ससुर जयमंगल राय व साला विरेंद्र राय को छोड़ दिया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार दोनों ने अपने बयान में हत्या करने की बात स्वीकारी है. आलोक के फोन नंबर का डिटेल्स निकाल कर अमित कुमार व मुन्ना कुमार आलोक के ससुर राजमंगल राय, भाई विरेंद्र राय को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की गयी. पूछताछ में अमित कुमार ने बताया लड़की से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है.
हाल के दिनों में आलोक अपने भाई की साली को प्रेम-प्रसंग में फंसा लिया था. इसको लेकर घटना से एक सप्ताह पहले आलोक व अमित के बीच झड़प हुई थी. 13 अप्रैल की शाम अमित व मुन्ना ने आलोक को चंद्रहियां आने के लिए फोन से बुलाया. घर से 10 बजे रात में चंद्रहियां पहुंचा जहां पहले से अमित, मुन्ना व अपने सहयोगी अरविंद के साथ घात लागकर बैठा था. आलोक गांधी स्मारक के पास ज्यों ही पहुंचा तीनों उसे मारपीट कर घायल कर दिया और साक्ष्य को मिटाने के लिए पड़ौलिया सरेह के गेहूं के खेत में ले जाकर गले में फंदा डाल उसकी इहलीला समाप्त कर दी. आलोक का मोबाइल मुन्ना कुमार के पास से बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें