30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 लाख की लागत से निर्माण शीघ्र

आसनसोल : लोकप्रिय पार्श्व गायक मन्ना डे की चर्चित गीत- ‘ काफी हाउस सेई अड्डा आर नेई’ भले ही कोलकाता के निवासियों के दिल को छूती हो लेकिन आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने आसनसोल में काफी हाउस का निर्माण कर नये सिरे से अड्डा की संस्कृति विकसित करने की दिशा में सार्थक पहल की है. […]

आसनसोल : लोकप्रिय पार्श्व गायक मन्ना डे की चर्चित गीत- ‘ काफी हाउस सेई अड्डा आर नेई’ भले ही कोलकाता के निवासियों के दिल को छूती हो लेकिन आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने आसनसोल में काफी हाउस का निर्माण कर नये सिरे से अड्डा की संस्कृति विकसित करने की दिशा में सार्थक पहल की है.
मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि पूरे कोयलांचल में बांग्ला संस्कृति की इस विधा को नये सिरे से स्थापित करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने आशा जतायी कि नये वर्ष से पहले ही काफी हाउस का निर्माण पूरा हो जायेगा. उन्होंने इसका शिलान्यास कर लिया है. नगर निगम के अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल ने बतायाकि मेयर श्री तिवारी के विजन के अनुसार आसनसोल नगर निगम तथा खास कर पश्चिम बर्दवान जिले के मुख्यालय शहर आसनसोल को आकर्षक तरीके से सजाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य जारी है. नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ ही विभिन्न सामुदायिक भवनों, प्रवेश द्वारों, सड़कों तथा विभिन्न इलाकों खास कर मुख्य सड़कों के दोनों किनारे के इलाकों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीएनआर स्थित सांस्कृतिक केंद्र रवींद्र भवन को आकर्षक आउटलुक दिया जा रहा है. इसके पास ही काफी हाउस का निर्माण किया जा रहा है. इसका मेयर श्री तिवारी ने शिलान्यास भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि काफी हाउस निर्माणमद में 60 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे. इसका भवन दो मंजिला होगा. दोनों मंजिलों पर बड़े-बड़े हॉलों में एक साथ सौ-सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. सभी आधुनिक सुविधाएं भी होगी. शहर के निवासी मजे से अड्डाबाजी कर सकेंगे. उनके लिए समय की कोई पाबंदी नहीं होगी. इससे शहर में बेहतर माहौल बनेगा. अधीक्षण अभियंता श्री मंडल ने कहा कि रवीन्द्र भवन के पुनरूद्धार का कार्य समाप्ति पर है. इस मद में5.5 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गयी है. यह पूर्ण रूप से वातानुकूलित होगा तथा इसमें सीटों की संख्या आठ सौ होगी. किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों मेंइसका बेहतर उपयोग हो सकेगा. उन्होंने कहा कि रवींद्र भवन के उत्तरी हिस्से में खाली पड़ी जमीन का भी उपयोग किया जायेगा. शहीद मीनार को यथावत रखते हुए उसकी पश्चिमी जमीन का उपयोग एमपी थियेटर के रूप में विकसित करने में किया जायेगा. यहां संध्या में शहर के निवासी आनंद उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि रवींद्र भवन के सटे कमरों का उपयोग गेस्ट हाउस के रूप में किया जा रहा है. इसमें नगर निगम के अतिथि ठहर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें