10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 वर्षों तक रानीगंजवासियों को नहीं होगी पेयजल की समस्या

रानीगंज : आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने गुरूवार को बोरो कार्यालय के समीप जिला परिषद भवन में दामलिया वाटर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. रानीगंज का यह दूसरा वाटर प्रोजेक्ट है. 40 करोड़ की लागत से इसे बनाया जा रहा है. इसके निर्माण से रानीगंज के निवासियों को 20 वर्षों तक पेयजल की […]

रानीगंज : आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने गुरूवार को बोरो कार्यालय के समीप जिला परिषद भवन में दामलिया वाटर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. रानीगंज का यह दूसरा वाटर प्रोजेक्ट है. 40 करोड़ की लागत से इसे बनाया जा रहा है. इसके निर्माण से रानीगंज के निवासियों को 20 वर्षों तक पेयजल की समस्या नहीं होगी.
मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य( जलापूर्ति) पूर्णशशि राय, मेयर परिषद सदस्य दिव्येंदू भगत, रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता शारडा, मुख्य अभियंता सुकोमल मंडल, पार्षद कंचन तिवारी, आरिज जलेस, श्यामा उपाध्याय, सीमा सिंह, मोइन खान, प्रतिमा मुखी आदि मंचासीन थे. मौके पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि रानीगंज में जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. आने वाले दिनों में इसमें और अधिक वृद्धि होगी. आगामी 20 वर्षों तक रानीगंज में पानी की समस्या ना हो इसे ध्यान में रखते हुये आसनसोल नगर निगम ने 40 करोड़ की लागत से दमलिया वाटर प्रोजेक्ट चालू कर रहा है. इसे एक वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा. वाटर प्रोजेक्ट पांच जीडी का बन रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने न सिर्फ इसका अनुमोदन दिया है बल्कि फंड भी मुहैया करा दिया है. मेयर ने कहा कि प्रत्येक वार्ड को विकास के लिए 50-50 लाख रूपये दिये गये थे. इस बार एक-एक करोड़ रूपये विकास के लिये प्रदान किये जायेंगे. प्रत्येक वार्ड में चार ठंडा पानी की मशीनें लगाई जायेंगी. उन्होंने बताया कि कैंसर के रोगियों को निगम 25-25 हजार रूपये दे रहा है. पार्षदों से कहा गया है कि जो वास्तविक रूप से गरीब है, उन्हें बिना बीपीएल तालिका देखे ही भत्ता दिया जाये. 40 फीसदी दिव्यांग होने पर ही निगम उन्हें पेंशन देगी. प्रत्येक वार्ड में प्रतियोगितामूलक परीक्षाओं की तैयारी के लिये निगम 20 लाख की लागत से कंपटिटिव लाइब्रेरी बनायी जायेगी. रानीगंज में टाउन हॉल निर्माण के लिये जमीन मिल चुकी है. एक महीने के भीतर ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें