10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”महापौर आरोप साबित करें मैं त्यागपत्र देने को तैयार हूं”

नहीं थम रही है बेगूसराय नगर निगम में जुबानी जंग बेगूसराय : बेगूसराय नगर निगम में डिप्टी मेयर पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को पार्षदों ने भले ही खारिज कर दिया हो लेकिन निगम में राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है. डिप्टी मेयर के अविश्वास प्रस्ताव मामले का पटाक्षेप होने के बाद […]

नहीं थम रही है बेगूसराय नगर निगम में जुबानी जंग

बेगूसराय : बेगूसराय नगर निगम में डिप्टी मेयर पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को पार्षदों ने भले ही खारिज कर दिया हो लेकिन निगम में राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है. डिप्टी मेयर के अविश्वास प्रस्ताव मामले का पटाक्षेप होने के बाद मेयर के बयान पर पूर्व मेयर संजय सिंह ने एक बार फिर पलट बार किया है. इसकी शुरुआत महापौर के उस बयान से सामने आया कि मै चौक -चौराहे के लोगों से डिबेट नहीं करता, डिबेट के लिए अस्तित्व वाला आदमी होना चाहिए. दरअसल कुछ दिन पूर्व ही पूर्व महापौर संजय कुमार ने बयान दिया था कि निगम के सभी मुद्दों पर वे महापौर के साथ खुली बहस करने को तैयार हैं.
गुरुवार को महापौर के इस बयान कि निंदा करते हुए पूर्व महापौर संजय कुमार ने कहा कि इस असंवैधानिक बयान के लिए जनता से माफी मांगें . पूर्व महापौर ने कहा है कि भारतीय संविधान ने हर एक चौक- चौराहे के व्यक्ति को जनप्रतिनिधि से प्रश्न पूछने का अधिकार दिया है. वह इस बयान के माध्यम से भारतीय संविधान का भी अपमान कर रहे हैं. वर्तमान महापौर द्वारा अपने ऊपर लाइट खरीदारी में घोटाला करने के लगाये गये आरोप पर पूर्व महापौर संजय कुमार ने कहा कि महापौर उन पर आरोप साबित करें और अगर आरोप साबित होता है तो वे तुरंत निगम पार्षद पद से त्याग पत्र दे देंगे और राजनीतिक सन्यास भी ले लेंगे.
उन्होंने कहा कि लाइट मामले को लेकर विधान पार्षद रजनीश कुमार द्वारा सदन में प्रश्न उठाया गया. जिसके बाद उसकी जांच भी की गयी. 13 सितंबर 2017 को जांच प्रतिवेदन भी समर्पित कर दिया गया.महापौर उसकी जानकारी प्राप्त कर लें तब बयान दिया करें. डस्टबीन खरीद मामले पर पूर्व महापौर ने कहा कि नगर विभाग के गाइड लाइन के तहत डस्टबीन की खरीदारी बुडको से की गयी थी. बुडको ने 12 अप्रैल 2016 को डस्टबीन निगम को मुहैया करवाया जबकि उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2016 को ही समाप्त हो गया. 19 मार्च 2016 को उपेंद्र प्रसाद सिंह महापौर बन गये. वर्तमान महापौर के कार्यकाल में ही डस्टबीन आया.अगर घटिया था तो महापौर ने शिकायत क्यों नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें