Advertisement
पटना : समय पर पूरी करें योजनाएं
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने प्रगति कार्यक्रम के जरिये लिया योजनाओं का जायजा पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में चलने वाली केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति और इसकी अपडेट स्थिति का जायजा लिया. इसमें मुख्य रूप से कृषि, ऊर्जा, जल संसाधन और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं […]
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने प्रगति कार्यक्रम के जरिये लिया योजनाओं का जायजा
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में चलने वाली केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति और इसकी अपडेट स्थिति का जायजा लिया.
इसमें मुख्य रूप से कृषि, ऊर्जा, जल संसाधन और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा हुई. इसमें राज्य की तरफ से मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के अलावा सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव शामिल हुए. पीएम ने कहा कि सभी केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) में आवंटित राशि को शत-प्रतिशत खर्च करें.
यह सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं में रुपये खर्च करने में किसी तरह की कंजूसी नहीं बरतें. सभी योजनाएं हर हाल में समय पर पूरी हों. किसी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की कमी नहीं रहे. खासतौर से जिन कुछ योजनाओं पर चर्चा हुई, उसमें प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रत्येक बूंद ज्यादा फसल योजना, एसटी छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजना शामिल हैं.
ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ा जाये
पीएम ने कहा कि किसानों को समुचित सिंचाई मुहैया कराने के लिए पीएम सिंचाई योजना का क्रियान्वयन व्यापक स्तर पर किया जाये. इससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ा जाये और उन्हें इसकी समुचित जानकारी दी जाये.
यह योजना कितनी लाभप्रद रही है, इससे संबंधित ग्राउंड सक्सेस रिपोर्ट को तैयार करें. वीसी के दौरान गुजरात में इस योजना से जुड़ी एक ग्राउंड रिपोर्ट को प्रदर्शित किया गया और इससे सीख लेने की बात सभी राज्यों को कही गयी. इसी तरह ‘प्रत्येक बूंद, ज्यादा फसल’ योजना में पानी का पूरा सदपयोग करते हुए अधिक क्षेत्रफल में सिंचाई की व्यवस्था मुहैया कराने के लिए विशेष इंतजाम करने के लिए कहा गया.
इसके अलावा एसटी (अनुसूचित जनजाति) समुदाय के छात्रों के लिए चलायी जा रही पीएचडी, स्कॉलरशिप और प्रोत्साहन योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया.
ताकि अधिक संख्या में एसटी समुदाय के छात्र इसका लाभ ले सकें. सभी तरह के सीएसएस को गंभीरता से लेते हुए इन्हें समय पर पूरा करने का और इसकी समुचित मॉनीटरिंग करने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement