Advertisement
आरटीपीएस काउंटर पर मारामारी गर्मी में महिलाएं हो रहीं बेहोश
भागलपुर : सदर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को सुबह 10 बजते ही काउंटर पर अल सुबह से कतार में लगी भीड़ मारामारी पर उतारू हो गयी.इस कारण काउंटर पर रह-रहकर हंगामा हो रहा था. भीषण गर्मी के कारण महिला आवेदकों का बुरा हाल था. वहीं कांउटर के पड़ोस के कमरे में पुलिस व व्यवस्था देख […]
भागलपुर : सदर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को सुबह 10 बजते ही काउंटर पर अल सुबह से कतार में लगी भीड़ मारामारी पर उतारू हो गयी.इस कारण काउंटर पर रह-रहकर हंगामा हो रहा था. भीषण गर्मी के कारण महिला आवेदकों का बुरा हाल था. वहीं कांउटर के पड़ोस के कमरे में पुलिस व व्यवस्था देख रहे एक कर्मी भीड़ को नियंत्रित करने के बजाय गप में व्यस्त थे.
इधर, पांच घंटे में करीब 700 से अधिक आवेदन लिये गये. भीड़ होने से किसी को पर्ची देना संभव नहीं हो पाया. सभी को तीन बजे के बाद या फिर बाद में पर्ची देने की सलाह दी. इस कारण कई को पर्ची बगैर निराश होकर लौटना पड़ा. बीच में आरटीपीएस काउंटर के समीप पीने का पानी खत्म हो गया, तब मोटर चला और पानी आपूर्ति हुई. 25 से 28 अप्रैल तक वार्ड-1 से 12 तक राशन कार्ड का आवेदन लिया जा रहा है.
परिजन पिला रहे थे पानी
सदर अनुमंडल कार्यालय में कतार में लगी कई महिलाएं गर्मी के कारण बेहोश हो गयी. उनके साथ आये परिजन पानी पिलाकर होश में लाते. कुछ महिला होश में आने पर दोबारा आवेदन जमा कराने के लिये चल देती.
काउंटर पर नहीं हुआ जमा, तो पुलिस वाले ने लिया आवेदन : पहले दिन काउंटर पर भीड़ होने से वहां तक नहीं पहुंचने वाली महिलाएं तैनात पुलिस को आवेदन देने लगी. इस तरह एकत्र आवेदन को आरटीपीएस काउंटर पहुंचाया गया.
भारी भीड़ होने के बावजूद एक-एक महिला-पुरुष काउंटर : सुबह से ही भीड़ होने के बावजूद अनुमंडल के आरटीपीएस काउंटर पर ए-एक महिला-पुरुष काउंटर खुला था. इस कारण आवेदक व्यवस्था को कोसते नजर आये. कहा कि चार से पांच काउंटर को खोलना चाहिए, जिससे आसानी से आवेदन जमा हो जाता.
काउंटर के आसपास शेड तक की व्यवस्था नहीं : सदर अनुमंडल के आरटीपीएस काउंटर के समीप शेड की व्यवस्था नहीं थी. इस कारण जैसे-तैसे महिलाएं इधर-उधर बैठी हुई थी. कुछ अनुमंडल कार्यालय के बरामदे पर तो कुछ गेट पर एक कोने में बच्चे के साथ आराम कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement