7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : 5वें दिन भी 12 घंटे की बिजली कटौती

जमशेदपुर : तेनुघाट थर्मल की एक आैर सिकिदरी हाइडल की यूनिट बंद होने से पांचवें दिन भी जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हानभर में 10-12 घंटे कटौती कर बिजली की आपूर्ति की गयी. शाम से रात और सुबह तक जब-तब एक घंटे से लेकर डेढ़ घंटे तक बिजली काटकर आपूर्ति की गयी. हालांकि बिजली […]

जमशेदपुर : तेनुघाट थर्मल की एक आैर सिकिदरी हाइडल की यूनिट बंद होने से पांचवें दिन भी जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हानभर में 10-12 घंटे कटौती कर बिजली की आपूर्ति की गयी. शाम से रात और सुबह तक जब-तब एक घंटे से लेकर डेढ़ घंटे तक बिजली काटकर आपूर्ति की गयी.
हालांकि बिजली विभाग मंगलवार और बुधवार को 24 घंटे में दो से तीन घंटे ही बिजली कटने का दावा कर रही है. बिजली विभाग के अनुसार इस दौरान 21-22 घंटे तक बिजली की आपूर्ति की गयी. राज्य में बिजली संकट को देखते हुए स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) से जमशेदपुर समेत सभी पावर ग्रिडों को नियंत्रित कर बिजली लेने का निर्देश दिया गया है. इससे शहर के चारों सब डिवीजन (मानगो, करनडीह, जुगसलाई अौर करनडीह) में रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेनुघाट थर्मल के बंद यूनिट को चालू करने के लिए 4000 टन कोयला पहुंचाया गया है. इसके कारण एक-दो दिनों में बिजली आपूर्ति सामान्य होने का दावा विभाग कर रही है. इधर जमशेदपुर एरिया बोर्ड के विद्युत जीएम अमरनाथ मिश्रा के अनुसार डिमांड से 30 फीसदी कम बिजली मिल रही है.
टाटा कमांड एरिया के कई इलाकों में अंधेरा
जमशेदपुर. टाटा कमांड एरिया में कई इलाके में बुधवार की रात अचानक से अंधेरा छा गया. जुस्को के बिजली के ट्रांसमिशन में होने वाली दिक्कत को लेकर यह परेशानी हुई. इस दौरान सीतारामडेरा, साकची के कुछ इलाके, सीएच एरिया, कदमा के कुछ क्षेत्रों में रात करीब पौने दस बजे अचानक से बिजली कट गयी. बिजली कटने के बाद करीब आधे घंटे के बाद बिजली आ भी गयी. हालांकि जुस्को ने कहा कि स्थानीय स्तर पर परेशानी के कारण यह ऐसा हुआ था.
कब कहां बिजली कटी
चांडिल से जुड़े मानगो कालीमंदिर सब स्टेशन, पारडीह, चेपापुल, जवाहनगर आदि इलाकों में रात आठ से नौ बजे अौर देर रात साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे तक हुई कटौती.
गोलमुरी ग्रिड से जुड़े पांच सब स्टेशन क्षेत्र में बुधवार तड़के तीन बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक लोड शेडिंग. प्रत्येक तीसरे घंटे पर एक घंटे के लिए कुल दो बार बिजली कटौती.
गम्हरिया ग्रिड : कुंवर बस्ती अौर मानगो सब स्टेशन, मानगो का शेष आधे हिस्से में शाम पांच बजे से छह बजे अौर दोपहर में ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक दो बार में एक-एक घंटे की कटौती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें