11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : देखिए एनएसयूआइ के वोटर लिस्ट में ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा, आइएसएम पुंदाग में पढ़ रहे हैं जैद अंसारी के 11 बच्चे!

II सतीश कुमार II रांची : इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट (आइएसएसएम) पुंदाग में जैद अंसारी के 11 बच्चे पढ़ रहे हैं. इसी प्रकार मनऊर अंसारी के सात व रेहमान अंसारी, एहसान अंसारी के पांच-पांच बच्चे इसी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे हैं. इसका उल्लेख एनएसयूआइ के चुनाव को लेकर तैयार किये गये वोटर लिस्ट […]

II सतीश कुमार II
रांची : इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट (आइएसएसएम) पुंदाग में जैद अंसारी के 11 बच्चे पढ़ रहे हैं. इसी प्रकार मनऊर अंसारी के सात व रेहमान अंसारी, एहसान अंसारी के पांच-पांच बच्चे इसी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे हैं. इसका उल्लेख एनएसयूआइ के चुनाव को लेकर तैयार किये गये वोटर लिस्ट में दर्ज है.
यही नहीं एनएसयूआइ के विजेता विक्की ठाकुर मारवाड़ी व डोरंडा कॉलेज के छात्र हैं. एनएसयूआइ के वोटर लिस्ट में इस प्रकार के कई फर्जीवाड़ा सामने आ रहे हैं. बुधवार को रांची में एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष का चुनाव हुआ. इसमें विक्की ठाकुर ने अनिल सिंह को 30 मतों से पराजित किया. विक्की ठाकुर का नाम वोटर लिस्ट में दो जगह पर दर्ज है. ऑनलाइन भराये गये फॉर्म में विक्की ठाकुर को मारवाड़ी कॉलेज का छात्र बताया गया है.
इसका वोटर क्रमांक जेएचएनएस17एआर00004 है. वहीं ऑफलाइन फॉर्म में विक्की ठाकुर को डोरंडा कॉलेज का छात्र बताया गया है. इसका क्रमांक जेएचएनएस18एआर01590 है.
ऑफलाइन सदस्य बनाने में हुआ फर्जीवाड़ा : एनएसयूआइ चुनाव के लिए पहले ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया गया. इसके बाद पार्टी की ओर से ऑफलाइन सदस्य बनाये गये. ऑफलाइन सदस्य बनाने में वोटर लिस्ट में जम कर फर्जीवाड़ा किया गया. फर्जी तरीके से छात्रों को सदस्य बनाया गया.
इसका विरोध भी किया गया था. एनएसयूआइ के वोटर लिस्ट में सक्रिय सदस्य ही मतदान कर सकते हैं. एक सक्रिय सदस्य के अंदर 10 सदस्य होते हैं. अगर इसे आधार मान लिया जाये, तो आइएसएम पुंदाग में एनएसयूआइ के 500 सदस्य हैं. वोटर लिस्ट में आइएसएसएम पुंदाग से 49 छात्र एनएसयूआइ के सक्रिय सदस्य हैं.
फर्जीवाड़ा की शिकायत, चुनाव रद्द करने की मांग : रांची में जिलाध्यक्ष का चुनाव हराने वाले अनिल सिंह ने निर्वाचन पदाधिकारी से चुनाव को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा करने का आरोप भी लगाया है.
देखिये, वोटर लिस्ट का फर्जीवाड़ा
क्रमांक वोटर का नाम पिता का नाम संस्थान
जेएचएनएस18एआर06500 शफीक अंसारी जैद अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर06647 इमरान अंसारी जैद अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर06692 गालिब अंसारी जैद अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर06715 अमन अंसारी जैद अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर06794 जुनैद अंसारी जैद अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर06025 आसिफ अंसारी जैद अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर06052 आमीर अंसारी जैद अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर06099 आशिक अंसारी जैद अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर06159 शाहिद अंसारी जैद अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर06190 सैयद अंसारी जैद अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर06333 मोद्दाबीर अंसारी जैद अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर03779 गुलशेर अंसारी मो मनऊर अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर03819 जियाउर रहमान अंसारी मो मनऊर अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर03815 इरफान अंसारी मो मनऊर अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर03884 अर्सलान अंसारी मो मनऊर अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर03702 सलमान अंसारी मो मनऊर अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर03748 इरशाद अंसारी मो मनऊर अंसारी आइएसएम पुंदाग
जेएचएनएस18एआर036359 बेलाल अंसारी मो मनऊर अंसारी आइएसएम पुंदाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें