13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन के पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत

दाउदपुर(मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 85 पर एसएस इंडस्ट्रीज के समीप बुधवार की सुबह बरात से लौट रहे एक आॅर्केष्ट्रा ग्रुप के वाहन के पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि गंभीर रूप घायल चालक ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. दो लोगों को पीएमसीएच […]

दाउदपुर(मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 85 पर एसएस इंडस्ट्रीज के समीप बुधवार की सुबह बरात से लौट रहे एक आॅर्केष्ट्रा ग्रुप के वाहन के पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि गंभीर रूप घायल चालक ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. दो लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दरौंदा थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव से वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कर्मापुर गांव निवासी रामनाथ सिंह के यहां बरात गयी थी.

जिसमें चनचौरा का रिमझिम आॅर्केष्ट्रा ग्रुप प्रोग्राम देकर लौट रहा था. जैसे उनका पिकअप वाहन छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के पहुंचा चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गयी. सड़क पर दौड़ रहे युवकों की नजर पड़ते ही सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी और बचाव में जुट गये. कुछ देर अफरातफरी का माहौल रहा. सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी. कुछ देर बाद ही प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित किया.

घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजवाया. वहीं वाहन को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतकों में एकमा थाना क्षेत्र हंसराजपुर गांव के रवींद्र बैठा का पुत्र 30 वर्षीय मुन्ना बैठा, दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवां बुजुर्ग निवासी चीनी महतो का दामाद 50 वर्षीय दशरथ महतो व रसुलपुर थाना क्षेत्र के एकसार निवासी धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं. गंभीर हालत को देखते हुए गुड्डू कुमार और पुरबिया को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जबकि अन्य घायलों में नर्तकी मोनालिसा, काजल, रिमझिम, निधा, प्रद्युमन दास का इलाज छपरा में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें