महाराजगंज : थाना क्षेत्र के महुआरी पश्चिमी हरिजन टोली गांव में मंगलवार को आई तिलक बिन चढ़े बैरंग ही वापस लौट गयी. जानकारी के अनुसार महुआरी हरिजन टोली गांव निवासी, फुलेना राम के पुत्र अनिल राम के लिए आयी तिलक बिन चढ़े ही वापस लौट गयी. मालूम हो कि फुलेना राम के पुत्र अनिल राम की शादी थाना क्षेत्र के ही पोखरा गांव निवासी टुनटुन राम की पुत्री फूल कुमारी के साथ तय हुई थी जो कि 24 अप्रैल को तिलक की रस्म पूरी करने वधू पक्ष वाले तिलक लेकर महुआरी गांव पहुंचे.
जहां दरवाजे पर पहुंची तिलक की रस्म शुरू होते ही लड़के वालों की और से तय के अनुसार तिलक में 30 हजार रुपये, बर्तन व बाइक आदि की मांग की गयी. लड़की वालों की तरफ से दहेज के रूप में नकद 30 हजार रुपये व बर्तन तो उपलब्ध करा दिया, लेकिन बाइक उपलब्ध नहीं कराया गया. जिससे नाखुश दूल्हे वालों की और से बड़ा फैसला लेते हुए शादी करने से इन्कार कर दिया गया. जहां घंटों तू-तू मैं-मैं के बाद तिलक वापस लौट गयी. लौटने की घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
थाना क्षेत्र के महुआरी पश्चिमी हरिजन टोली गांव का मामला
पोखरा निवासी लड़की के पिता टुनटुन राम ने कहा कि शादी में बाइक की डिमांड नहीं थी. जिस दिन तिलक लेकर वर पक्ष द्वारा बाइक की मांग की जाने लगी. अचानक उनकी मांग सुन मैं दंग रह गया. मैने काफी निवेदन किया परंतु उन लोगों ने तिलक चढ़ाने से इंकार कर दिया.
महुआरी गांव निवासी लड़के के पिता फुलेना राम ने कहा कि शादी जब तय हुयी थी. तभी बाइक देने की बात कही गयी थी. जब बाइक नहीं देने की बात पूछी गयी तो लड़की के पिता आग बबूला हो गये. उन्होंने फंसाने की धमकी देते हुए तिलक नहीं चढ़ाने की बात कहते वापस चले गए.