बडकागांव : हजारीबाग के बडकागांव प्रखंड में मंगलवार को चोर ने मोटरसाइकिल की डिक्की खोल कर दिनदहाड़े 40,000 रुपये उड़ा ले गया. हमारे संवाददाता के अनुसार बडकागांव प्रखंड के सांढ छपेरवा गांव के रहने वाले ओमप्रकाश कुमार मंलगवार को बैंक से 40,000 रुपये निकालकर अपनी मोटरसाइकिल के डिक्की में रखा और वहां से सूर्य मंदिर अष्टभुजी सीमेंट दुकान के पास जाकर रुके.
उसी बीच अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल के डिक्की को खोलकर सारे रुपये चोरी कर लिया. ओम प्रकाश कुमार जब अपनी गाड़ी के पास आये तो उन्होंने देखा कि उनका डिक्की खुला है और उसमें पैसे गायब हैं.
ओम प्रकाश ने इस बावत थाना में लिखित आवेदन दिया और मामले की छानबीन करने का आग्रह किया. इधर चोरी की पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी. चोर ने किस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया वीडियो में पूरी तरह से नजर आ रहा है.
मोटरसाइकिल की डिक्की खोल कर दिनदहाड़े 40,000 हजार रुपये की चोरी, पूरी घटना CCTV में कैद pic.twitter.com/oAhbQZWpC1
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) April 25, 2018
ओम प्रकाश कुमार का कहना है कि उसने SBI बैंक से 40, 000 निकाल कर अपने गाड़ी की डिक्की में रखे थे. वहीं से कुछ व्यक्ति हेलमेट पहने गाड़ी से उनका पीछा कर रहे थे.