18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन अगर लेट हुई तो यात्रियों को रेलवे देगा मुफ्त में पानी

दो घंटे विलंब हुई तो राजधानी व दुरंतो एक्सप्रेस में मिलेगी ऐसी सुविधा, विलंब की स्थिति में नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी पटना : अगर ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों को एक बोतल मुफ्त में पानी की बोतल दी जायेगी. रेलवे प्रशासन ने ऐसी सुविधा दो घंटे से अधिक देर होने पर राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो […]

दो घंटे विलंब हुई तो राजधानी व दुरंतो एक्सप्रेस में मिलेगी ऐसी सुविधा, विलंब की स्थिति में नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी
पटना : अगर ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों को एक बोतल मुफ्त में पानी की बोतल दी जायेगी. रेलवे प्रशासन ने ऐसी सुविधा दो घंटे से अधिक देर होने पर राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस में शुरू की है. प्रीमियम ट्रेनों में शामिल राजधानी एक्सप्रेस व दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों को चढ़ते समय मुफ्त में पानी की एक बोतल मुहैया करायी जाती है.
उसके बाद यात्री को पानी की व्यवस्था खुद ही करनी होती है. अब रेलवे बोर्ड ने राजधानी व दुरंतो एक्सप्रेस के यात्रियों की सुविधा बढ़ाते हुए निर्णय लिया है कि दोनों ट्रेनें अगर दो घंटे से अधिक विलंब होती हैं, तो सभी यात्रियों को मुफ्त में एक और बोतल पानी मुहैया करायी जायेगी. रेलवे बोर्ड के निर्णय को पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने लागू कर दिया है.
पटना-दिल्ली के बीच 12 घंटे की है यात्रा
राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस की रनिंग टाइम 12 घंटे की है. 80% मामलों में वह निर्धारित समय से जंक्शन पहुंचती व रवाना होती है.
कभी-कभी यह दो घंटे से अधिक देरी से पहुंचती है. विलंब परिचालन होने की वजह से पेंट्रीकार में खाने-पीने के सामान के साथ-साथ पानी की बोतल भी खत्म हो जाती है. इस स्थिति में यात्रियों को ज्यादा परेशानी झेलनी नहीं पड़ेगी.
पटना से चार राजधानी व एक दुरंतो एक्सप्रेस
राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में सातों दिन आती-जाती है. इसके अलावा पटना होकर सप्ताह में एक दिन हावड़ा-दिल्ली-हावड़ा राजधानी व अगरतल्ला-दिल्ली-अगरतल्ला राजधानी, सप्ताह में दो दिन हावड़ा-दिल्ली-हावड़ा दुरंतोएक्सप्रेस और सप्ताह में सातों दिन डिब्रूगढ़-दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस है. इसमें हावड़ा-दिल्ली-हावड़ा के बीच रनिंग टाइम 19 घंटा और अगरतल्ला-दिल्ली व डिब्रूगढ़-दिल्ली के बीच रनिंग टाइम 36 घंटा निर्धारित है.
यात्री हुए परेशान, 11 घंटे की देरी से खुली अर्चना एक्सप्रेस
पटना : दानापुर रेलमंडल आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें हो या फिर रेलमंडल से गुजरने वाली ट्रेनें. लगातार घंटों की देरी से जंक्शन पहुंच रही है. ट्रेन विलंब होने की वजह से रवाना भी घंटों की देरी से की जा रही है.
राजेंद्र नगर-जम्मू तवी-राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ दो दिन है. इसके बावजूद मंगलवार को 11:15 घंटे रिशिड्यूल कर शाम 6:15 बजे रवाना की गयी. 11:15 घंटे देर होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. अर्चना एक्सप्रेस राजेंद्र नगर टर्मिनल से रवाना होने का निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे है. इससे इस ट्रेन के यात्री देर रात्रि या फिर अहले सुबह चार बजे से टर्मिनल और स्टेशन पहुंचने लगते है.
प्लेटफॉर्म पर समय बिताने को मजबूर
लेकिन, स्टेशन पहुंच यात्रियों को जानकारी मिली की जम्मू तवी से पटना आने वाली अर्चना एक्सप्रेस अब तक पहुंची नहीं है. इससे 3:30 बजे रवाना की जायेगी. इसके बाद पटना के यात्री अपने घर लौट गये और दूर-दराज से आये यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर समय बिताने को मजबूर होना पड़ा.
स्थिति यह हुआ कि जम्मू तवी से पटना आने वाली अर्चना एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से मंगलवार को दिन के 11:00 बजे पहुंची. इससे रिशिड्यूल टाइम 3:30 बजे भी ट्रेन रवाना नहीं की गयी, जिससे यात्रियों को और फजीहत झेलना पड़ा और अर्चना एक्सप्रेस शाम 6:20 बजे टर्मिनल से रवाना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें