14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सागर की संदेहास्पद स्थिति में मौत

सहरसा : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तिवारी टोला निवासी माधव चौधरी का पोता पंजाब के भटिंडा स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएट के छात्र सुशांत सागर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मौत की खबर परिजनों को मिलते ही शोक की लहर दौड़ गयी है. पूरा शहर एक होनहार को खोने के बाद स्तब्ध हो […]

सहरसा : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तिवारी टोला निवासी माधव चौधरी का पोता पंजाब के भटिंडा स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएट के छात्र सुशांत सागर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मौत की खबर परिजनों को मिलते ही शोक की लहर दौड़ गयी है. पूरा शहर एक होनहार को खोने के बाद स्तब्ध हो गया है. परिजनों के साथ शहर के लोगों को सुशांत के नहीं होने की खबर ने झकझोर दिया है. दूसरे राज्य में घटना होने के कारण लोग पूरी जानकारी लेने के लिए एक दूसरे से संपर्क कर रहे हैं.

पंजाब में किसी का कोई संबंधी है तो वह उससे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि वहां सोमवार की शाम सुशांत के बास्केटबॉल खेलने के दौरान हृदयाघात होने की बात कही जा रही है. लेकिन परिजन को यह विश्वास नहीं हो रहा है कि 22 साल के स्वस्थ युवक को हृदयाघात के बाद मौत हो गयी.

लोगों का लगा रहा तांता : मौत की सूचना मिलते ही परिजनों को ढांढ़स बंधाने व मामले की जानकारी लेने लोग तिवारी टोला स्थित घर पहुंच रहे है. लोगों के बीच काफी आक्रोश है. लोग मामले की निष्पक्ष जांच व सरकार से पंजाब सरकार से बात करने की मांग कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि यह सरकार अविलंब पंजाब की सरकार से बात कर दोषियों का सजा दिलाएं.
मृतक के चाचा अमरज्योति जायसवाल ने कहा कि अन्य स्रोतों से मौत की जानकारी मिली है. अभी तक विश्वविद्यालय या पंजाब सरकार द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी है. उन्होंने बताया कि संदेहास्पद मौत की जांच कराने की मांग को लेकर भटिंडा में छात्रों ने डीएम-एसपी के आवास का घेराव किया है. साथ ही सुशांत के शव को एयर एंबुलेंस से सहरसा भेजने की मांग की है. ेेेे
पुत्र की मौत की सूचना से बार-बार बेहोश हो रही है मां
पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही मृतक सुशांत की मां रीति जायसवाल बार-बार बेहोश हो रही थी. जिसके बाद उसे चिकित्सक के सलाह पर स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. थोड़ा सा होश आते ही वह पुत्र को लेकर दहाड़ मार कर रोने लगती है और फिर कुछ देर बाद बेहोश हो जाती है. वहीं पिता राजीव जायसवाल, दादा माधव चौधरी व अन्य परिजन के आंख से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सभी सुशांत की तस्वीर को देख उसके आने का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें