17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को समृद्ध बनाने के लिए चल रही है कई योजनाएं

सरकार सिल्ली में गोकुल गांव का निर्माण करे : सुदेश महतो सिल्ली : झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि सिल्ली की 90 प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है. इन्हें समृद्ध करने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. एसएचजी की महिलाओं को धान, गेहूं व तेल की मशीन दी जा रही […]

सरकार सिल्ली में गोकुल गांव का निर्माण करे : सुदेश महतो

सिल्ली : झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि सिल्ली की 90 प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है. इन्हें समृद्ध करने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. एसएचजी की महिलाओं को धान, गेहूं व तेल की मशीन दी जा रही है. डीप बोरिंग व ड्रिप इरिगेशन क माध्यम से किसानों को समृद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है. वे मंगलवार को सिल्ली स्टेडियम परिसर में ग्राम स्वराज योजना के तहत आयोजित कृषि परिसंपत्ति वितरण समारोह में बोल रहे थे. समारोह में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सरकार सिल्ली के चिह्नित गांवों को गोकुल गांव के रूप में विकसित करे. कृषि के क्षेत्र में नयी तकनीकों के प्रयोग से किसानों का उत्साह बढ़ता है.
सरकार ने किसानों के बीच इन योजनाओं को क्रियान्वित कर व परिसंपत्तियों के वितरण के माध्यम से जनता का विश्वास मजबूत किया है. कृषि विभाग बगैर किसी उद्योग-धंधे के ही हर घर परिवार को रोजगार से जोड़ कर आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा है. विकास भारती के कमला कांत पांडेय ने कहा कि सिंगल विंडो सेंटर के माध्यम से अब सरकारी योजनाएं व सुविधाएं किसानों के घर तक जायेंगी. किसानों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना होगा.
मौके पर जिप अध्यक्ष रांची सुकरा मुंडा, जिप सदस्य वीणा देवी, गौतम कृष्ण साहू, प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख प्रफुल्ल कुमार, कृषि उपनिदेशक विकास कुमार, संयुक्त कृषि निदेशक डॉ सुभाष सिंह, जेएसएलपीएस की निदेशक शांति मार्डी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी अंजनी मिश्रा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दयानंद प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद, गूंज परिवार के जयपाल सिंह, सुनील कुमार सिंह, बीडीओ उदय कुमार, सीओ अभिषेक कुमार मौजूद थे. राजकीय मानभूम छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें