धनबाद : धनबाद शहर के सिटी सेंटर के आवासीय फ्लैट नंबर 106 नंबर अपार्टमेंट में रहने वाले एलआइसी के विकास पदाधिकारी सुदीप बोस (51) की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी. घरवालों का कहना है कि सुदीप की मृत्यु बायां हाथ की नस काटने से हुई. रात को कमरे में उसने हाथ की नस काट ली थी. काफी खून गिरा.
सुबह घर खोलने पर पता चला कि उनकी मौत हो गयी है. सुदीप धनबाद में एलआइसी के जोड़ाफाटक रोड स्थित शाखा चार में विकास पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. सुदीप की पत्नी अनिता घोष भी जीन बीमा निगम शाखा वन में कार्यरत है. धनबाद थाना की पुलिस ने सुदीप के बेटे सुनीष घोष के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया है. सुदीप की पत्नी अनिता घोष ने पुलिस को बताया कि वह किडनी ट्रांसप्लांट की मरीज है. रूटीन चेकअप के लिए अपने पति व बेटे के साथ कोलकाता गयी थी. तीनों लोग सोमवार की रात कोलकाता से लौटे थे. घर में खाना खाने के बाद पिता और पुत्र सुनीश एक कमरे में सो गये. अनिता अलग कमरे में सोयी थी.
अनिता का कहना है कि सुबह छह बजे चाय पीने के लिए पति के कमरे में गयी को देखा कि फर्स पर काफी खून गिरा हुआ है. पति मृत अवस्था में है. बायां हाथ की नस कटी हुई है. कमरा से एक कैंची मिली है. सूचना पाकर धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की. खबर मिलते ही एलआइसी के अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. सूचना मिलते ही विकास अधिकारी दीपक कुमार सिंह, संजय झा, जियाउल रहमान, राजेश शर्मा, कुणाल कुमार, अरविंद कुमार, जेपी दत्ता, सुदीप चटर्जी, विवेक कुमार, शाखा एक के हेमंत मिश्रा, लियाफी शाखा चार के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, सचिव वाइके वर्णवाल, उपाध्यक्ष संजय निकुंभ, उपाध्यक्ष एएच अंसारी, संयुक्त सचिव सुरजीत राय, भोला पांडेय आदि पहुंचे और शोक जताया. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.