11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अगलगी में पांच घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा

सीवान : बिहार के सीवान में बड़हरिया प्रखंडके महम्मदपुर गांंव में खाना बनाते समय हुई अगलगी की घटना मेंं ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद पांंच घर जलकर खाक हो गये. साथ ही इन घरों की लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख गयी. अगलगी में आधार कार्ड, गाड़ी का कगजात, बैंक पासबुक, जमीनी कागजात आदि […]

सीवान : बिहार के सीवान में बड़हरिया प्रखंडके महम्मदपुर गांंव में खाना बनाते समय हुई अगलगी की घटना मेंं ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद पांंच घर जलकर खाक हो गये. साथ ही इन घरों की लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख गयी. अगलगी में आधार कार्ड, गाड़ी का कगजात, बैंक पासबुक, जमीनी कागजात आदि सबकुछ जलकर खाक हो गया. इतना ही नहीं, आग बेटी की शादी के लिए सारे सामान को भी निगल गयी.

अगलगी की घटना की खबर ग्रामीणों नेदमकल को दी. अग्निशमन दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंंचकर आग पर काबू पाया. इसकी सूचना पाते ही प्रभारी बीडीओ सह सीओ वकील सिंह, एएसआई विपिन कुमार महतो, पैकस अध्यक्ष बबन यादव, पूर्व मुखिया के पति भुनेश्वर पांडेय, कन्हैया साह, हीरालाल साह, कर्मचारी राजेंद्र चौधरी सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंंच कर आग बूझाने में मदद की. सीओ वकील सिंह ने आपदा विभाग से पीड़ित परिवार शिवनाथ पाल ओसिहर पाल, अवधेश पाल आदि अग्नि पीड़ितों को तत्काल तीन-तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी.

विदित हो कि थाना क्षेत्र के महमदपुर गांंव के रामधारी पाल के पुत्र शिवनाथ पाल, संपत पाल के पुत्र ओसिहर पाल व अवधेश पाल के परिजन सुबह लगभग आठ बजे खाना बना रहे थे कि इसी दौरानआग पकड़ ली. वहीं पाल परिवारके पूरे परिजन बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने सीवान गये हुए थे. तभी खाना बनाने के दौरान चिंगारी से आग पकड़ ली. आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि लोग कुछ समझ पाते कि पांंच झोपड़ी एस्बेस्टस से निर्मित घर जलने लगे. इनमें रखे अनाज, सोना-चांदी के आभूषण, कपड़े, शादी के सारे सामान, दो साइकिल, दो लाख नगदी रुपये सहित तमाम सामान जलकर खाक हो गया. शिवनाथ पाल की बेटी का तिलक 26 अप्रैल व शादी 29 अप्रैल को है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें