25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बंद समर्थकों ने ट्रेन रोकी, 840 गिरफ्तार, शाम में सभी हुए रिहा

रांची के गंगा घाट स्टेशन के ट्रैक पर उतरे समर्थक, हावड़ा इंटरसिटी 20 मिनट रुकी रही रांची में 580, जमशेदपुर में 148 और धनबाद में 20 समर्थकों को पुलिस ने पकड़ा, शाम में सभी रिहा रांची : अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने की मांग को लेकर कुरमी/कुड़मी समर्थकों द्वारा सोमवार को बुलाया गया झारखंड […]

रांची के गंगा घाट स्टेशन के ट्रैक पर उतरे समर्थक, हावड़ा इंटरसिटी 20 मिनट रुकी रही
रांची में 580, जमशेदपुर में 148 और धनबाद में 20 समर्थकों को पुलिस ने पकड़ा, शाम में सभी रिहा
रांची : अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने की मांग को लेकर कुरमी/कुड़मी समर्थकों द्वारा सोमवार को बुलाया गया झारखंड बंद का मिलाजुला असर रहा. इस दौरान कुल 840 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया.
इनमें रांची में 580, जमशेदपुर में 148 और धनबाद में 20 समर्थकों को पुलिस ने पकड़ा. सभी को शाम में बेल बांड पर छोड़ दिया गया. रांची के गंगाघाट स्टेशन पर बंद समर्थक रेलवे ट्रैक पर उतर आये. इस वजह से हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन वहां पर 20 मिनट तक रुकी रही.
इसका दूसरी ट्रेनों पर भी असर पड़ा. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आइजी आशीष बत्रा के मुताबिक बंद के दौरान पूरे प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रही. सभी संवेदनशील स्थानों पर सुबह से ही पुलिस फोर्स तैनात थी. बंद का पलामू, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, लातेहार, गढ़वा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा और चतरा सहित अन्य जिलों में जिलों में आंशिक असर पड़ा.
रांची में आवागमन पर आंशिक असर
रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के मुताबिक बंद के दौरान शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम रही. लोअर बाजार थाना क्षेत्र से 14, कांके थाना क्षेत्र से 106, ओरमांझी थाना क्षेत्र से 181, मेसरा ओपी क्षेत्र से 15, पुंदाग ओपी क्षेत्र से 69, अनगड़ा थाना क्षेत्र से 112, सिल्ली थाना क्षेत्र से 47, और तमाड़ थाना क्षेत्र से 25 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था. अनगड़ा में तड़के चार बजे से सुबह नौ बजे तक बंद समर्थकों ने कुरमी विकास मोर्चा के केंद्रीय सचिव रामपोदो महतो के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने गंगाघाट रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक जाम किया.
रांची-मुरी डाउन लाइन पर हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस व अप लाइन पर मुंबई-रांची एलटीटीइ एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए रोका. इस कारण कई ट्रेनें टाटीसिलवे, गौतमधारा, किता व मुरी स्टेशन पर खड़ी रही. अनगड़ा थानेदार पुलिस बल के साथ गंगाघाट स्टेशन पहुंचेऔर बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर रेल यातायात शुरू कराया.
वहीं ओरमांझी में रांची-मुरी मार्ग को गोंदलीपोखर के समीप जाम रखा गया. रांची-रामगढ़ रोड साढ़े तीन घंटा जाम रहा. सिल्ली में रांची-पुरुलिया रोड को बुढ़ाम के समीप चार घंटे जाम रहा. तमाड़ में बंद समर्थक सुबह आठ बजे पारंपरिक हथियार से लैस निर्मल चौक (भुइयांडीह) पहुंचे और एनएच-33 को तीन घंटे तक जाम कर दिया. पुलिस ने यहां से 28 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया और जाम हटवाया. वही पिपरवार के आरसीएम, बचरा, राजधर साइडिंग में बंद समर्थकों ने काम बंद करा दिया.
राजधानी में नहीं दिखा बंद का असर
रांची : कुरमी/ कुड़मी विकास मोर्चा द्वारा सोमवार को बुलाये गये झारखंड बंद का असर शहर में नहीं दिखा. दुकानें आम दिनों की तरह की खुली रही. वहीं वाहनों का परिचालन भी सामान्य रहा. दिन के 11 बजे मोरहाबादी से मोर्चा समर्थकों का जुलूस अलबर्ट एक्का चौक तक आया.
यहां पहले से तैनात पुलिस ने बंद समर्थकों को हिरासत में ले लिया. फिर इन्हें होटवार स्थित कैंप जेल ले जाया गया. देर शाम बंद समर्थकों को छोड़ दिया गया. गिरफ्तार किये गये बंद समर्थकों में मुख्य रुप से ओमप्रकाश महतो, राजकुमार महतो, देवेंद्रनाथ महतो, प्रभात महतो, राजू महतो, विराट महतो, राकेश महतो, दुर्गा महतो, सावन महतो, संदीप महतो आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें