17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन पहले मनाया पृथ्वी दिवस, अब हरे पेड़ के नीचे निगम जला रहा है कचरा

भागलपुर : एक दिन पहले लोगों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पृथ्वी दिवस मनाया. इसमें शपथ ली गयी कि पर्यावरण बचायेंगे. वही दूसरे दिन सोमवार को नगर निगम के सफाईकर्मी कूड़े-कचरे का उठाव करने की बजाय इसमें आग लगा रहे हैं. इससे शहर का पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. इस पर मेयर कहती हैं […]

भागलपुर : एक दिन पहले लोगों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पृथ्वी दिवस मनाया. इसमें शपथ ली गयी कि पर्यावरण बचायेंगे. वही दूसरे दिन सोमवार को नगर निगम के सफाईकर्मी कूड़े-कचरे का उठाव करने की बजाय इसमें आग लगा रहे हैं. इससे शहर का पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. इस पर मेयर कहती हैं कि देखते हैं.
कूड़े व पत्ते में आग लगने से लोगों में संक्रमण का भय: आदमपुर रेडक्रॉस रोड में कूड़े-कचरे का उठाव करने के बजाय सफाईकर्मी आग लगाते हैं. सोमवार को भी कूड़े-कचरे को आग के हवाले कर दिया गया. पास ही अस्पताल है. यहां का मेडिकल वेस्टेज फेंका जाता है. इसे बिना देखे ही सफाईकर्मी ने आग लगा दिया.
इससे लोगों के बीच संक्रमण का भय बढ़ गया है. दीपक कुमार अखिलेंद्र ने बताया कि छह माह से सफाई व्यवस्था बदतर हो गयी है. कूड़ा उठाव की जगह आग लगाया जा रहा है. सफाईकर्मी संसाधन के अभाव का हवाला दे रहे हैं. वहीं तिलकामांझी हनुमान पथ के उमाशंकर सिंह का कहना है कि प्रतिदिन सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए सैंडिस कंपाउंड आते हैं. यहां पर सफाईकर्मी पत्ता में आग लगाते हैं. इससे शुद्ध हवा की जगह कार्बन मोनो डाइऑक्साइड जहरीली हवा लेने को विवश होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें