14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट थ्री परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने नहीं पहुंच रहे कॉलेजकर्मी

भागलपुर : टीएमबीयू बैचलर पार्ट थ्री 2017 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. छुट्टी होने के बाद भी एडमिट कार्ड पिछले दो दिनों से तैयार किये जा रहे हैं. 59 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. विवि का दावा है कि सभी 59 कॉलेजों के एडमिट कार्ड तैयार कर लिये […]

भागलपुर : टीएमबीयू बैचलर पार्ट थ्री 2017 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. छुट्टी होने के बाद भी एडमिट कार्ड पिछले दो दिनों से तैयार किये जा रहे हैं. 59 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. विवि का दावा है कि सभी 59 कॉलेजों के एडमिट कार्ड तैयार कर लिये गये हैं, लेकिन एडमिट कार्ड लेने के लिए कॉलेज से लोग नहीं आ रहे हैं. 59 कॉलेज में मात्र 25 कॉलेज ही एडमिट कार्ड विवि से ले गये हैं. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कॉलेजों को लगातार फोन कर एडमिट कार्ड ले जाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन कॉलेजों से लोग नहीं आ रहे हैं. ऐसे में छात्रों की परेशानी बढ़ती है, तो उन कॉलेजों की जिम्मेदारी होगी.
पिछले दो दोनों से विवि में छुट्टी है. परीक्षा सिर पर होने से विवि प्रशासन ने परीक्षा विभाग खोल कर रखा है. एक दर्जन से अधिक विवि कर्मचारी एडमिट कार्ड तैयार करने में जुटे हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार तक सभी बचे कॉलेजों में एडमिट कार्ड भेजने का प्रयास किया जा रहा है. उन कॉलेजों के प्राचार्यों को फोन कर एडमिट कार्ड तैयार होने की सूचना दी गयी है. कॉलेज के कर्मचारी आकर एडमिट कार्ड ले सकते हैं. परीक्षा को लेकर कॉपी व प्रश्न पत्र की तैयारी कर ली गयी है. समय से सभी कॉलेजों को भेज दिये जायेंगे.
डीएसडब्ल्यू प्रो यागेंद्र ने बताया कि मुंगेर व टीएमबीयू के कुलपतियों की बैठक के बाद सारा कुछ स्पष्ट हो जायेगा. सत्र 2018 की परीक्षा बंटवारा के अनुसार होगी या फिर टीएमबीयू को लेना होगा.
दो सौ के करीब में छात्रों का एडमिट कार्ड रुका
पार्ट थ्री परीक्षा के लिए करीब दो सौ छात्रों का एडमिट कार्ड रोक दिया गया है. छात्र पार्ट टू परीक्षा में प्रमोटेड थे, लेकिन उन छात्रों ने पार्ट टू परीक्षा में सभी विषयों की परीक्षा दी है. नियमानुसार ऐसे छात्र पार्ट थ्री की परीक्षा नहीं दे सकते हैं. आगामी होने वाली पार्ट थ्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
मुंगेर व टीएमबीयू के बंटवारा के बीच फंसी पार्ट वन परीक्षा
टीएमबीयू में यूजी का सत्र एक साल लेट चल रहा है. बैचलर 2017 की परीक्षा में 2018 में ली जा रही है. सत्र नियमित करने को लेकर विवि प्रयास कर रहा है कि सत्र 2018 के तीनों पार्ट की परीक्षा दिसंबर तक संपन्न करा लिये जाये, लेकिन मुंगेर व टीएमबीयू के बीच बंटवारा को लेकर कई चीजें फंसती दिख रही है. ऐसे में सत्र 2018 पार्ट वन परीक्षा को लेकर विवि कोई निर्णय नहीं कर पा रहा है. मुंगेर विवि अंतर्गत 17 अंगीभूत कॉलेज हैं, जबकि टीएमबीयू के अंतर्गत 12 अंगीभूत कॉलेज हैं. सूत्रों के अनुसार विवि निर्णय नहीं कर पा रहा है कि 12 कॉलेजों की परीक्षा लेनी है, या पूरे 29 कॉलेजों में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें