धनबाद . पीएमसीएच परिसर से सटी दुकानों का गंदा पानी पीएमसीएच में बह रहा है. इससे स्त्री व प्रसव रोग विभाग के गेट के नीचे कीचड़ जमा होने से स्थिति नारकीय बन गयी है. ऐसे में अस्पताल आने वाले तमाम मरीज, कर्मचारी, चिकित्सक व पदाधिकारियों को इसी रास्ते से चल कर मेडिकल कॉलेज या अस्पताल जाना पड़ रहा है.
बता दें कि यहां कई होटल, नाश्ता आदि की दुकानें खुल गयी हैं. इसका गंदा पानी सीधे अस्पताल में आता है. ऐसे में गंदगी से मरीजों को परेशानी हो रही है. इधर, अधीक्षक डॉ एस सान्याल ने बताया कि मामला गंभीर है. गंदा पानी अस्पताल में आ रहा है. इसे रोकने के लिए ठोस निर्णय लिये जा रहे हैं.