Advertisement
86 बस्ती के लोगों के लिए बड़ा मौका
जमशेदपुर : भू राजस्व विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने परिसदन में उपायुक्त अमित कुमार के साथ बैठक कर लीज बंदोबस्ती पर विचार किया. मंत्री ने उपायुक्त से कैंप अौर फॉर्म वितरण व जमा हुए आवेदनों की जानकारी ली. मंत्री श्री बाउरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लीज बंदोबस्ती कैंप 3 […]
जमशेदपुर : भू राजस्व विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने परिसदन में उपायुक्त अमित कुमार के साथ बैठक कर लीज बंदोबस्ती पर विचार किया. मंत्री ने उपायुक्त से कैंप अौर फॉर्म वितरण व जमा हुए आवेदनों की जानकारी ली. मंत्री श्री बाउरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लीज बंदोबस्ती कैंप 3 अप्रैल से शुरू हुआ है अौर शहर के विभिन्न स्थानों पर 3 जून तक चलेगा.
मंत्री ने कहा कि 2005 के सर्वे में 86 बस्ती में 17 हजार मकान थे. उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी है कि लीज बंदोबस्ती कैंप में अब तक आठ हजार से ज्यादा फॉर्म वितरित किये गये हैं तथा पांच-छह सौ आवेदन जमा हुए हैं. कहा कि 10 डिसमिल जमीन के लिए 1.85 लाख रुपये बहुत ज्यादा नहीं है. सरकार 86 बस्ती के लोगों की मदद के लिए प्रयासरत है अौर सरकार ने 86 बस्ती के लोगों को मौका दिया है अौर यहां के लोगों को उसका फायदा उठाना चाहिये. 1 जनवरी 1985 के पूर्व से सरकारी जमीन पर बसे लोगों को दस डिसमिल तक जमीन की 30 साल के लिए सरकार लीज दे रही है.
6 आवेदन जमा, 50 फॉर्म बंटे
बागुनहातु विधिक सहायता केंद्र में लगे लीज बंदोबस्ती कैंप में सोमवार को 6 लोगों ने आवश्यक कागजात के साथ आवेदन जमा किया. कैंप से 50 लोगों ने फॉर्म लिया. रविवार को 10 लोगों ने आवेदन जमा किया था अौर 32 फॉर्म बंटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement