लखनऊ : उत्तर प्रदेश एसटीएफ एवं हरियाणा पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में आज ढाई लाख रुपये के ईनामी कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने पत्रकारों को बताया कि जिला बुलंदशहर का रहने वाले बलराज भाटी के बारे में पिछले काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के एनसीआर के क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी.
पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) ने बताया कि एसटीएफ, नोएडा एवं हरियाणा पुलिस ने सूचना के आधार पर संयुक्त टीमें सेक्टर-49 के चौराहे पर तैनात की. करीब 11.20 बजे के आस-पास एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे मुखबिर द्वारा बताया गया कि यही वह गाड़ी है, जिसमें कुख्यात अपराधी बलराज भाटी है. एसटीएफ और पुलिस की स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो कुख्यात अपराधी बलराज भाटी ने एसटीएफ की संयुक्त टीम पर गोलीबारी की, जिसमें हरियाणा के आरक्षी राज कुमार के पेट में गोली लगी तथा आरक्षी भूपेंद्र के पैर में गोली लगी.
अमिताभ यश ने बताया कि मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को भी गोली लगी, जिसके कारण वह घायल हो गया. प्राथमिक उपचार हेतु उसे निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाटी के पास से एक कारबाइन, 9 एमएम पिस्टल, सात कारतूस तथा एक स्वीफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि बलराज भाटी की गोली बारी में दो आम नागरिक घायल हो गये तथा 30 वर्ष के अजहर के पेट में गोली लगी. इसके अलावा एक बच्चा भी घायल हो गया.