14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से घंटों बाधित रहा दरौली-मैरवा मार्ग

गेहूं कंपाइन मशीन से काटने के समय लगी आग दरौली : थाना क्षेत्र के बावना गांव में रविवार को गेहूं के खेत लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. बताया जाता है कि गेहूं कंपाइन मशीन से काटने के बाद बचे चावट में आग लगा दी गयी. जो धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. आग इतना […]

गेहूं कंपाइन मशीन से काटने के समय लगी आग

दरौली : थाना क्षेत्र के बावना गांव में रविवार को गेहूं के खेत लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. बताया जाता है कि गेहूं कंपाइन मशीन से काटने के बाद बचे चावट में आग लगा दी गयी. जो धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. आग इतना ज्यादा फैल गया कि दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग के किनारे तक पहुंच गया. सड़क के दोनों किनारे झाड़ियों में आग देखकर कोई राहगीर आगे नहीं बढ़ना चाह रहा था.

इस तरह दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग पर करीब चार घंटों देर तक बाधित भी रहा. इतने में किसी ने फायर बिग्रेड को सूचित किया.

सूचना मिलने पर फॉयर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में लग गयी. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के बाद आवागमन सुचारू हो सका. बताया जा रहा है कि समय से

फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने से आग पर जल्दी काबू पा लिया गया.

वरना आग धीरे-धीरे गांव की ओर बढ़ रहा था. गांव में आग पहुंचने का मतलब बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी .

आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख : सिसवन. प्रखंड क्षेत्र के बखरी पंचायत स्थित उबधी गांव के चंवर में रविवार की सुबह गेहूं के फसल में आग लगने से 20 कट्ठे से ऊपर गेहूं जलकर खाक हो गया. पीड़ित ने बताया कि कंपाइन से काटी गयी फसल के बाद घास फूस को जलाने के लिये आग लगाया गया था.

जिसके चिनगारी से लगी गेहूं के फसल में आग लग गयी और गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. आग इतना तेजी से फैल रहा था कि फायर ब्रिगेड़ को बुलाया गया.

जबकि फायर ब्रिगेड़ के पहुंचने के ग्रामीणों ने आग पर काबू

पा लिया . जबकि आग लगने के बाद बड़ा विवाद भी उत्पन्न हो गया था. हालांकि सरपंच के नेतृत्व में पीड़ित मास्टर भगत को फसल जलने के एवज में मुआवजे के तौर पर गेहूं देकर भरपाई करते हुए फिलहाल मामले को शांत कराया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें