सीवान : शहर में मुफस्सिल थाने से मात्र सौ गज की दूरी पर अपराधियों ने एक राहगीर को लूटने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी. घटना अहले सुबह करीब चार बजे की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस सुबह करीब छह बजे घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंच कर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, मुफस्सिल थाने से मात्र सौ गज की दूरी पर हुई वारदात के बावजूद दो घंटे बाद पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर लोगों में गुस्सा है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रात में कहीं से आ रहा था या कहीं जा रहा था. इसी दौरान मुफस्सिल थाने के अग्रवाल पेट्रोल पंप के ठीक सामनेवाली सड़क पर लुटेरों ने उसका बैग छीनने का प्रयास किया. राहगीर द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. उसके बाद उसका सामान लूट कर फरार हो गये. लोगों का कहना है कि इस दौरान लुटेरों ने एक दो और यात्रियों को भी लूटा है. थाने से महज 100 गज की दूरी पर हुई घटना की जानकारी मुफस्सिल पाने को सुबह करीब 6:00 बजे लगी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लिया.