Advertisement
खूंटी : पटवन के बिना नष्ट हो रही है फसल, किसान मायूस
खूंटी : स्थिति नहीं सुधरी,तो आंदोलन खूंटी : खूंटी में 24 घंटे में 10 घंटे ही मुश्किल से बिजली मिल पा रही है. खास कर दिन में विद्युत की आंख-मिचौनी से लोग परेशान हैं. बताया जाता है कि विद्युत आपूर्ति में अविलंब सुधार को लेकर डीसी व एसडीओ ने विभाग के अधिकारियों को कई बार […]
खूंटी : स्थिति नहीं सुधरी,तो आंदोलन
खूंटी : खूंटी में 24 घंटे में 10 घंटे ही मुश्किल से बिजली मिल पा रही है. खास कर दिन में विद्युत की आंख-मिचौनी से लोग परेशान हैं. बताया जाता है कि विद्युत आपूर्ति में अविलंब सुधार को लेकर डीसी व एसडीओ ने विभाग के अधिकारियों को कई बार निर्देश दिया है, इसके बाद भी समस्या में सुधार नहीं हुआ है. जनता का कहना है कि अधिकारियों के दफ्तर व आवास में जेनेरेटर की सुविधा है. ऐसे में विद्युत की दयनीय स्थिति पर उनकी नजर नहीं पड़ती होगी. लेकिन बिजली नहीं मिलने से पटवन के अभाव में फसल नष्ट हो रही है.
किसानों का कहना है कि केरोसिन 40 रुपये लीटर खुले बाजार में खरीद कर मशीन से पटवन करेंगे, तो कमायेंगे क्या. विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर भी बुरा असर पड़ने लगा है. ग्रामीणों का साफ कहना है कि शीघ्र ही विद्युत की समस्या दूर नहीं हुई तो वे सड़क जाम करने को बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement