21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की जमीन खोदकर लूट का माल निकाल लायी झारखंड पुलिस, सरगना को किया गिरफ्तार

कोडरमा : फुलवारीशरीफ के स्वर्णाभूषण व्यापारी राजेश कुमार से 1.32 करोड़ रुपये नकदी और साढ़े चार किलो सोना की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. लूट का माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. नालंदा जिले में बदमाश ने नकदी और सोना को जमीन में गाड़ दिया था. शनिवार को […]

कोडरमा : फुलवारीशरीफ के स्वर्णाभूषण व्यापारी राजेश कुमार से 1.32 करोड़ रुपये नकदी और साढ़े चार किलो सोना की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. लूट का माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. नालंदा जिले में बदमाश ने नकदी और सोना को जमीन में गाड़ दिया था. शनिवार को कोडरमा पुलिस ने बिहार के नालंदा जिले में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और जमीन में गाड़कर रखी गयी नकदी और सोना बरामद कर लिया. कोडरमा की एसपी शिवानी तिवारी रविवार को इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें : झारखंड : फुलवारी के कारोबारी से कोडरमा में 1.32 करोड़ रुपये और 4.5 किलो सोने की लूट

कोडरमा थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल की रात सड़क लुटेरों ने पटना के फुलवारीशरीफ के स्वर्ण व्यवसायी से 1.32 करोड़ रुपये नकद व साढ़े चार किलो सोना लूट लिया था. व्यवसायी की लग्जरी कार और एक चालक को भी बदमाशों ने अगवा कर लिया था. जानकारी के मुताबिक, झारखंड पुलिस ने नगरनौसा पुलिस के सहयोग से मोनियमपुर समेत अन्य गांवों में छापेमारी कर लुटेरा गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर 32 लाख रुपये व करीब तीन किलोग्राम सोना बरामद कर लिया है.

नालंदा के थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले में कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में एक महिला से भी पूछताछ हो रही है. पटना जिला के भी कुछ इलाकों में कोडरमा पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लूटीगयी मोबाइल की लोकेशन के आधार पर झारखंड पुलिस नालंदा पहुंचीऔर नगरनौसा पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर संदिग्ध के घर में छापेमारी की.

इसे भी पढ़ें : कोडरमा में व्यवसायी से लूटी गयी कार नवादा से बरामद

छापेमारी के दौरान बदमाश पुलिस के हत्थे चड़ गया. घर में लूट का कुछ भी माल बरामद नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस की नजर गिट्‌टी के ढेर परगयी. संदेह के आधार पर पुलिस ने गिट्‌टी हटाकर जमीन की खुदाई की, तो वे दंग रह गये. जमीन के नीचे से 32 लाख रुपये नकद और तीन किलो सोना बरामद हुआ. पुलिस की कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद ग्रामीण भी इस मंजर को देखकर सन्न रह गये.

ये है पूरी कहानी

पटना के फुलवारी शरीफ के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी राजेश कुमार 14 अप्रैल की रात कार से तमिलनाडु के कोयंबटूर जा रहे थे. झारखंड के कोडरमा जिला के कोडरमा थाना अंतर्गत बागीटांड़ के पास पहुंचे, तो बोलेरो पर सवार पांच लुटेरों ने ओवरटेक कर उनकी कार को रोका. सभी लुटेरे व्यवसायीकीकार में चढ़ गये और रात करीब 9:30 बजे 1.32 करोड़ रुपये कैश और साढ़े चार किलो सोना लेकर उसी क्रेटा कार (बीआर-1सीवाई-5713) से चंपत हो गये. लुटेरों ने व्यवसायी और उसके एक चालक को जंगल में उतार दिया. इसके बाद व्यवसायी ने घटना की प्राथमिकी (कांड संख्या 73/18) कोडरमा थाने में दर्ज करवायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और अब जाकर उसका खुलासा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें