10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब के दक्षिणी इलाके का होगा विकास

40 करोड़ की योजना की मंत्री ने रखी नींव पटना सिटी : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है. पटना साहिब के दक्षिण में तेजी से बस रही कॉलोनियों को भी विकसित किया जायेगा. मंत्री शनिवार की शाम पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये […]

40 करोड़ की योजना की मंत्री ने रखी नींव

पटना सिटी : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है. पटना साहिब के दक्षिण में तेजी से बस रही कॉलोनियों को भी विकसित किया जायेगा. मंत्री शनिवार की शाम पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़कों की नींव रखने के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. प्रथम योजना के तहत बेगमपुर में सती चौड़ा मंदिर से लेकर जल्ला महावीर मंदिर के बीच 11 करोड़ रुपये की लागत से व दूसरी बाईपास के दक्षिण में मरचा-मरची रोड से माधोपुर रक्षा बांध तक 29 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क की नींव रखी.
मंत्री ने बताया कि सती चौड़ा मंदिर के दक्षिण महावीर मंदिर के आगे तक झील के किनारे-किनारे 900 मीटर लंबी व सात मीटर चौड़ी, सड़क का निर्माण भी होगा. साथ ही सड़क के दोनों तरफ पांच-पांच फुट का फ्लैंक बनेगा. झील किनारे सड़क का निर्माण मैरिन ड्राइव की तर्ज पर होगा. मंत्री ने दोहराया कि मंगल तालाब में सोलर सिस्टम लगाने का कार्य मई से आरंभ होगा. साथ ही करमलीचक एनएच 30 से सुरक्षा बांध होते हुए मिर्जापुर, छितवा, गौहरपुर व महुली होते हुए , रानीपुर पैजाबा चकिया होते हुए पूनाडीह बैरिया पथ का निर्माण होगा. पथ निर्माण विभाग की ओर से. मंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन सड़क में सती चौड़ा सड़क का निर्माण इसी वर्ष 2018 में पूर्ण हो जायेगा, जबकि दूसरी सड़क मरचा मरची लिंक रोड का निर्माण 2019 के दशहरा तक पूर्ण हो जायेगा.
मंत्री ने समारोह में उपस्थित महापौर सीता साहू से निर्माण के लिए पटना नगर निगम की ओर से अनापत्ति प्रमाणपत्र देने को कहा. सभा को संबोधित करते हुए आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि धार्मिक संस्थानों के लिए जनसेवा प्राथमिकता से होनी चाहिए, सभा को महापौर सीता साहू ने भी संबोधित किया. जल्ला महावीर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने अध्यक्षता व संचालन संजीव यादव ने की.
इस मौके पर पूर्व उप महापौर रूम नारायण मेहता, ज्ञानवर्धन मिश्र, सचिव अरुण कुमार रणवीर, प्रदीप जैन, पीके अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें