16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिसने दिल से श्रीकृष्ण को पुकारा, वे दौड़े-दौड़े आये उसकी मदद को

आसनसोल : श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शनिवार को पांचवे दिन ‘नानी बाई का मायरा’ कोलकात्ता की बाल व्यास कृष्ण प्रिय मानसी ने किया. इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की. इस अनुष्ठान से पूरा इलाका श्री श्याम मय बना हुआ […]

आसनसोल : श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शनिवार को पांचवे दिन ‘नानी बाई का मायरा’ कोलकात्ता की बाल व्यास कृष्ण प्रिय मानसी ने किया. इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की. इस अनुष्ठान से पूरा इलाका श्री श्याम मय बना हुआ है. इधर बाबा का भव्य दरबार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उनका कहना है कि सजावट इतनीमनमोहक है कि उससे नजर ही नहीं हटती है.
शनिवार को प्रात: कालीन पूजा में नौ यजमान के रूप में सीताराम बागडिया, कृष्णा गोपाल गाडिया, महेश शर्मा, सुनील मुकीम, शंक र लाल शर्मा, दुर्गा दीवान, ओम सुल्तानिया ने सपत्नी पांचवे दिन पूजा अर्चना की. नानी बाई के मायरा में भगवान भोलेनाथ तथा राधारानी की झांकी प्रदर्शित की गयी.
नानी बाई के मायरा के बारे में सुश्री मानसी ने बताया कि नरसिंह गांव में नानी बाई की भात भराई की रस्म हो रही थी. जिसमें नानी बाई के ससुराल वालो की ओर से लंबी चौड़ी मांग रखी गयी. जिसके बाद नानी बाई के पिता नरसिंह सोच में पड़ गये कि भात भराई की रस्म कैसे पूरी की जायेगी. तभी नरसिंह ने भगवान कृष्ण को कुमकुम पत्री लिखकर लाज बचाने की गुहार लगायी.
भगवान ने भक्त की पुकार सुन ली. भगवान श्री कृष्ण अपनी पत्नी रूकमणी को साथ ले भात भराई की रस्म में शामिल होने पहुंचे. उनके द्वारा भात भराई की रस्म की गयी. ऐसी भात भराई की रस्म पहले कभी हुआ न ही क भी हो पायेगा. भगवान श्री श्याम ने नानी बाई की भात भराई की रस्म में हीरा, मोती, सोने, चांदी आदि बहुमूल्य आभूषण आदि जी भर कर दिये. नानी बाई तथा नरसिंह ने हृदय से श्री कृष्ण को याद किया. उनका धन्यवाद दिया.
नानी को चुनरी तथा भात तोदी परिवार ने प्रदान किया. शनिवार के कार्याक्रम में महिलाओ ने भी भात भराई की रस्म की. इसके पूर्व परम पूज्य श्रध्देय नंद किशोर शर्मा (नंदू भैया), गुरूवर ओंकारमल शर्मा (राजगढ) विशेष रूप से मंदिर में उपस्थित थे. साथ ही सियाराम अग्रवाल, रतन लाल दिवान, राजू ख्ेातान, पवन गुटगुटिया, पंकज अग्रवाल, सुमित जालान, अशोक अग्रवाल, राजू कुमार मित्तल, राजेन्द्र अग्रवाल, दिलीप जालान, नवीन अग्रवाल, सीताराम संतोडिया, दिलीप हेलीवाल, चंदन अग्रवाल, मनेाज अग्रवाल, बाबू लाल अग्रवाल, हरि मुरारका, रामकुमार शर्मा, गोपी गुप्ता, आनंद पारिक आदि उपस्थित थे.
आगामी 22 अप्रैल को विग्रहों का नगर भ्रमण मुर्गासोल दुर्गा मंदिर के पास से शुरू होगा. यह नगर परिक्रमा कर वापस राहालेन श्याम मंदिर पहुंचेगी.
राज्य के श्रम सह विधि व न्यायमंत्री मलय घटक शनिवार को इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए तथा बाबा श्री श्याम का आशीर्वाद लिया. उन्होंने इस आयोजन के प्रति पूरी समर्थन जताते हुए अपने स्तर से हर मदद करने का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से मन को शांति तथा समृद्धि मिलती है. उन्होंने कहा कि शहर में श्री श्याम मंदिर की कमी थी, जिसे समाज ने मिल जुल कर पूराकर लिया है. उनके साथ पार्षद उमा सर्राफ भी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें