7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चुराने के लिए करता था नौकरी, फिर जानें क्या हुआ

बेलियाघाटा व न्यू अलीपुर स्थित दफ्तरों से मोबाइल चुरा कर हुआ था फरार गिरफ्तार आरोपी के पास से छह मोबाइल फोन जब्त कोलकाता : कोलकाता पुलिस के बग्लरी विभाग की टीम ने नौकरी के बहाने दफ्तरों से कीमती मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लेकर फरार होने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का […]

बेलियाघाटा व न्यू अलीपुर स्थित दफ्तरों से मोबाइल चुरा कर हुआ था फरार

गिरफ्तार आरोपी के पास से छह मोबाइल फोन जब्त
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के बग्लरी विभाग की टीम ने नौकरी के बहाने दफ्तरों से कीमती मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लेकर फरार होने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम देवांजन घोष है. वह उत्तर 24 परगना के खड़दह के रोहरा इलाके का रहनेवाला है. बेलियाघाटा में चार फरवरी व न्यू अलीपुर इलाके में 21 मार्च को चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. दोनों ही घटनाओं में दफ्तर का कर्मचारी फरार था. इसके अलावा दोनों ही मामलों में यह भी समानता थी कि दोनों ही बार कर्मचारी नयी नौकरी ज्वायन किया था.
इसके बाद पुलिस को लगा कि दोनों ही मामलों में एक ही व्यक्ति का हाथ हो सकता है. इसके बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर खड़दह से देवांजन को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि वह ऑनलाइन वेबसाइट से कंपनियों की तलाश कर वहां नौकरी के लिए आवेदन करता था. इसके बाद वहां नौकरी ज्वायन कर मौका मिलते ही मोबाइल व टैब जैसे कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुराकर फरार हो जाता था. इसके बाद चोरी के इन सामान को वह ऑनलाइन वेबसाइट के सहारे दूसरों को बेचकर रुपये बना लेता था. पुलिस का कहना है कि उसके पास से छह मोबाइल फोन बरामद किये जा सके हैं, जबकि कुछ मोबाइल फोन वह दूसरों को साइट के जरिये बेच चुका है.
पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर खरीदारी करनेवाले लोगों तक पहुंचकर चोरी के सामान बरामद करने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें