भागलपुर : मोजाहिदपुर पावर हाउस में पांच की जगह 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर को सफलतापूर्वक बदल दिया गया है. साथ ही इसको जीरो लोड पर चार्ज में भी डाल दिया गया है. शनिवार शाम से इस पर फीडरों की बिजली का लोड दिया जायेगा. मोजाहिदपुर पावर के दो फीडर हॉस्पिटल व रेलवे है. इन फीडरों का लोड जब पावर ट्रांसफॉर्मर में डाला जायेगा, तो इलाके की बिजली आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. इधर, दूसरे दिन शुक्रवार को भी बिजली संकट बरकरार रहा.
पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने के कार्य के चलते मिरजानहाट से लेकर उर्दू बाजार तक इलाके को कट-कट कर बिजली मिलती रही. उर्दू बाजार को खलीफाबाग फीडर से बिजली मिलती है मगर, इस फीडर की बिजली को डायवर्ट करने के चलते लोगों को लंबी कटौती का सामना करना पड़ा. दोपहर दो बजे कटी बिजली शाम छह बजे के बाद लौटी. दरअसल, मोजाहिदपुर पावर हाउस के हॉस्पिटल व रेलवे फीडर इलाके को रोशन करने के चलते मिरजानहाट, पटलबाबू व खलीफाबाग फीडर की आपूर्ति प्रभावित रही. उक्त पांचों फीडर को रोटेशन पर आपूर्ति की गयी. यही स्थिति शनिवार देर शाम तक बनी रहेगी.