ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ ने गठित की जांच कमेटी
Advertisement
रोक के बावजूद चल रहा नल जल योजना का काम
ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ ने गठित की जांच कमेटी नवगछिया : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड की जमुनिया पंचायत में कराये जा रहे घर घर नल जल योजना के काम में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर मामले की जांच के लिए एसडीओ मुकेश कुमार ने जांच कमेटी का गठन किया है. […]
नवगछिया : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड की जमुनिया पंचायत में कराये जा रहे घर घर नल जल योजना के काम में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर मामले की जांच के लिए एसडीओ मुकेश कुमार ने जांच कमेटी का गठन किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि नवगछिया अनुमंडल में केंद्र सरकार की योजना से पीएचइडी द्वारा जलापूर्ति के लिए काम कराया जाना था. इसलिए डीएम ने दो फरवरी को ही बिहार सरकार की योजना सात निश्चय के तहत घर घर नल जल योजना के कार्य पर रोक लगा दी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि डीएम के निर्देश के बावजूद मुखिया और उनके सहयोगियों ने मिलकर काम शुरू करा दिया.
काम शुरू होने से भी ग्रामीणों में ज्यादा आक्रोश नहीं था. लेकिन, जब घटिया स्तर का काम कराया जाने लगा, तो ग्रामीणों ने एसडीओ से शिकायत की. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता विजेंद्र शर्मा का कहना है कि बोरिंग महज 160 फीट ही किया जाता है. सामग्री घटिया और दोयम दर्जे की लगायी जा रही है. श्री शर्मा का आरोप है कि इस तरह के घटिया निर्माण में कुछ पदाधिकारी भी संलिप्त हैं. इसी कारण ग्रामीणों के विरोध के बावजूद बेरोकटोक घटिया निर्माण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जमुनिया पंचायत के सात वार्डों में घर-घर नल जल योजना से कार्य कराया जा रहा है. इसपर लगभग 85 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं.
कहते हैं मुखिया : जमुनिया पंचायत के मुखिया सईद बैठा ने कहा कि डीएम के आदेश के पहले ही उनकी पंचायत के सात वार्डों में घर-घर नल जल योजना का काम शुरू हो चुका था. काम गुणवत्तापूर्ण कराया जा रहा है. विजेंद्र शर्मा मुखिया के प्रत्याशी रह चुके हैं. इसी कारण वह हर योजना में शिकायती आवेदन देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement