24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुस्लिम महिलाआें के खतना का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, नौ जुलार्इ को होगी सुनवार्इ

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय की नाबालिग लड़कियों के खतना की प्रथा को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका में केरल और तेलंगाना को पक्षकार बनाने का आदेश दिया. शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की एक पीठ ने कहा कि वह याचिका […]

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय की नाबालिग लड़कियों के खतना की प्रथा को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका में केरल और तेलंगाना को पक्षकार बनाने का आदेश दिया. शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की एक पीठ ने कहा कि वह याचिका पर अंतिम सुनवायी नौ जुलाई को करेगी. पीठ ने आदेश दिया कि केरल और तेलंगाना जैसे राज्यों को मामले में पक्षकार बनाया जाये और उन्हें नोटिस भी जारी किया. मामले में जो राज्य पहले से पक्षकार हैं, उनमें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः अब खतना के खात्मे के खिलाफ मुस्लिम महिलाआें ने आवाज की बुलंद, पीएम मोदी को खुला खत

अदालत आठ अप्रैल को दिल्ली की वकील सुनीता तिवारी की ओर से उठाये गये मुद्दों पर गौर करने पर सहमत हुई थी. अदालत ने महिला एवं बाल विकास सहित चार मंत्रालयों के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था, जहां दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग मुख्य रूप से रहते हैं. दाऊदी बोहरा शिया मुस्लिम होते हैं.

इसे भी पढ़ेंः Good_news : मुस्लिम महिलाआें के खतना के खात्मे का हो गया इंतजाम, केरल में स्वास्थ्य विभाग करेगा जांच

तिवारी ने अपनी अर्जी में केंद्र और राज्यों को निर्देश देने की मांग की थी कि वे पूरे देश में महिलाओं के खतना की अमानवीय प्रथा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगायें. अर्जी में खतना को एक अपराध बनाने के लिए निर्देश की मांग की गयी थी, जिस पर कानून प्रवर्तन एजेंसियां स्वयं से संज्ञान ले सकें.

अर्जी में अपराध को गैर-जमानती और ऐसा अपराध बनाने की मांग की गयी थी, जिसमें कोई समझौता नहीं हो सके आैर जिसमें कड़ी सजा का प्रावधान हो. अर्जी में कानून और न्याय , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालयों को भी अर्जी में पक्षकार बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें