शिवहर : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मंडल अध्यक्षो, मंडल प्रभारियों एवं मंच मोर्चा के जिला अध्यक्षो की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्र मो के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई .वही सभी मंच मोर्चा के जिला अध्यक्षांे एवं मंडल अध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया कि 30अप्रैल2018 तक मंडलो में सभी मंच, मोर्चा के कार्यसमिति की गठन कर जिला को सुचि समर्पित करें. साथ ही मंच मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की बैठक अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में ग्राम स्वराज अभियान के तहद 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक चलने वाले अभियान के तहद 20 अप्रैल 2018 को उज्ज्वला पंचायत, 24 अप्रैल 2018 पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैल 2018 को ग्राम शक्ति अभियान, 30 अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत अभियान, 2 मई 2018 को किसान कल्याण कार्यशाला, 5 मई 2018 को कौशल विकास मेला का आयोजन सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि 22 अप्रैल 2018 को पटना में बाबू वीर कुॅवर सिंह जयंती पटना के मिलर स्कूल के प्रांगण मंे आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्र में शिवहर जिले से पांच सौ से अधिक कार्यकर्ता बाबू वीर कुॅवर सिंह जयंती मे शामिल होंगे .
इस कार्यक्र म में मुख्य अतिथि भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह होंगे. बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर पुरनहिया, अदौरी, खोडीपाकर पूल एवं तरीयानी प्रखण्ड के कोलसो मोतनाजे में बागमती पुल यथाशीघ्र निर्माण करने हेतू बिहार सरकार से आग्रह किया गया. साथ ही यह निर्णय लिया गया की भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार से मिलकर पुल संबंधी समस्याओं से अवगत करायेगी.
इस मौके पर विधानसभा विस्तारक महेश प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष नन्द किशोर चौधरी, विभाष चन्द्र झा जिला महामंत्री राम कृपाल शर्मा,जिला मिडिया प्रभारी विनय कुमार सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू , यूवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धिरज सिंह चौहान, अति पिछडा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामनाथ सुमन, महादलित मोर्चा अध्यक्ष रघुनन्दन राम, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रजक, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सिंह राजू , अल्पसंख्यक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुजिबूर रहमान सल्फी, मंडल अध्यक्ष शिवलला सिंह, डॉ राम बहादुर गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार सोनू ,धर्मेन्द्र पांडेय, संयोजक विजय पटेल,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ महामंत्री अशोक चन्द्रवंशी, प्रहलाद पांडेय, अशोक कुमार सिंह, कौशल किशोर कौशिक, राजीव पांडेय, रूपक सिंह समेत अन्य मौजूद थे.