सीवान : कनीय शिक्षक द्वारा वरीय शिक्षक को प्रभार दिलाने संबंधी विभागीय आदेश की पदाधिकारी द्वारा अनुपालन नहीं करने की शिकायत पीड़ित ने जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार से की है. मामला भगवानपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरौली का है. डीएम को दिये आवेदन में स्कूल की वरीय शिक्षिका कलावती कुमारी ने कहा है कि विभाग के निर्देश के बाद भी आज तक प्रभारी एचएम सीता कुमारी द्वारा प्रभार नहीं दिया गया, जबकि वो कनीय शिक्षिका है .
शिकायत पत्र में शिक्षिका ने यह भी कहा है कि प्रभार देने संबंधी विभागीय आदेश की अवहेलना करने के संबंध में डीईओ द्वारा उक्त शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने संबंधी आदेश डीपीओ स्थापना को 28 फरवरी को दिया गया था, परंतु आज तक इस पर डीपीओ स्थापना द्वारा एक्शन नहीं लिया गया.
प्रभार संबंधी मामले में शिक्षा विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि वरीय के रहते कनीय को प्रभार में नहीं रहना है. पीड़िता शिक्षिका ने मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही है. डीपीओ स्थापना द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं करने पर मिली भगत का आरोप लगाया है . हालांकि इस मामलें में जब डीपीओ स्थापना से जानकारी मांगी गयी थी तो उन्होंने शिक्षिका सीता कुमारी से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही थी. जबकि सीता कुमारी ने ऐसे किसी पत्र से इन्कार किया था .
विभागीय आदेश का पदाधिकारी द्वारा अनुपालन नहीं करने की डीएम से शिकायत
रामकथा के श्रवण मात्र से होती है मोक्ष की प्राप्ति : आचार्य जितेंद्र