पठानकोट : पंजाब के पठानकोट में दो संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश करने की सूचना है. इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके को हाई अलर्ट कर दिया गया है. अमृतसर बोर्डर जोन के आई जी सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि हम सभी एजेंसियों के संपर्क में हैं. इस बीच पंजाब के पठानकोट में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दी गयी है. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक आइटीआई बिल्डिंग में संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बताया कि इस बात को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्घ व्यक्ति ने रविवार की रात एक कार को रोक लिया. बताया जा रहा है कि वह कार मसकिन अल नामक शख्स का था. मसकिन अली ने एएनआई ने बताया कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति ने उनसे लिफ्ट लिया था. संदिग्ध शख्स ने बताया कि वे आर्मी से हैं और लिफ्ट की जरूरत है. मैंने उन्हें लिफ्ट दिया लेकिन तुरंत ही पता चल गया कि वे आर्मी से नहीं है. हमलोग उससे पीछा छुड़ाना चाह रहे थे कि इसी बीच संदिग्ध लोगों ने हमला बोल दिया.
उधर पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी एस परमार (बोर्डर जोन) ने कहा कि पिछले तीन – चार दिनों से कुछ लोगों के संदिग्ध मूवमेंट देखा गया है. घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गयी है. चेकपोस्ट पर पुलिस की संख्या बढ़ा दी गयी है. पंजाब पुलिस ने दस बुलेटप्रूफ टैक्टर गुरूदासपुर और पठानकोट सीमा पर तैनात कर दिया है. बता दें कि पठानकोट एयरबेस में पिछले साल हमला की गयी थी.
पठानकोट एयरबेस हमला
पंजाब के पठानकोट एयरबेस में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला की थी. चार आतंकी एयरबेस के अंदर घुस गये थे. इस हमले में तीन सुरक्षाबल शहीद हो गये थे. इसके बाद एयरबेस की सुरक्षा पर सवाल उठाये गये थे. बता दें कि पठानकोट ठीक उसी वक्त हुआथा. जब पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के यहां बधाई देने पहुंचे थे.