13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जेल में कुख्यात बंदियों पर रखी जायेगी विशेष नजर

रांची : प्रदेश में सभी जेलों की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जायेगी. साथ ही जेल में बंद कुख्यात बंदियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. बुधवार को सीआइडी एडीजी प्रशांत कुमार सिंह और जेल आइजी हर्ष मंगला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के एसपी और जेलों के अधीक्षकों को निर्देश दिया. सीआइडी मुख्यालय […]

रांची : प्रदेश में सभी जेलों की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जायेगी. साथ ही जेल में बंद कुख्यात बंदियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. बुधवार को सीआइडी एडीजी प्रशांत कुमार सिंह और जेल आइजी हर्ष मंगला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के एसपी और जेलों के अधीक्षकों को निर्देश दिया. सीआइडी मुख्यालय में आयोजित कांफ्रेंसिंग में जेल की सुरक्षा और कुख्यात अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी गाइड लाइन को पूरा करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया. कांफ्रेंसिंग में सीआइडी एसपी वाइएस रमेश के अलावा गृह विभाग के भी कुछ अधिकारी मौजूद थे.
कुछ मामलों में फिर से दायर होगा शपथ पत्र : पिछले दिनों कुछ मामलों में जेल में बंद अपराधियों के संबंध में जेल और जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग दी गयी जानकारी पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की थी. इसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया कि जिन मामलों में ऐसा हुआ है, उनमें फिर से शपथ पत्र दायर किया जायेगा.
जेल मॉनिटरिंग सिस्टम का जिला पुलिस भी रखे ध्यान
जिलों के एसपी को बताया गया कि जेल में बंद कैदियों के बारे में कई तरह की जानकारियां जेल मॉनिटरिंग सिस्टम पर उपलब्ध रहती है. अगर इसका भी अध्ययन किया जायेगा, तो शपथ पत्र दायर करने में सही जानकारी दी जा सकेगी. अगर कुछ जानकारी जेल प्रशासन के पास नहीं होगी, तो वह भी जिला प्रशासन के जरिये उन्हें दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें