17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां बजनी थी शहनाई, उस घर में दहेज लोभियों की वजह से पसरा है सन्नाटा

मनसाही थाने ने लड़की के पिता को भेजा बरारी थाना बरारी थाने ने मनसाही थाने का मामला बता लौटाया पीड़ित कह रहे अब हम कहां जायें, क्या आत्महत्या कर लें मनसाही : थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के विशनपुर रक्खाटोला वार्ड संख्या 15 निवासी लोचन मंडल की लड़की की शादी दहेज प्रथा की बली चढ़ […]

मनसाही थाने ने लड़की के पिता को भेजा बरारी थाना

बरारी थाने ने मनसाही थाने का मामला बता लौटाया
पीड़ित कह रहे अब हम कहां जायें, क्या आत्महत्या कर लें
मनसाही : थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के विशनपुर रक्खाटोला वार्ड संख्या 15 निवासी लोचन मंडल की लड़की की शादी दहेज प्रथा की बली चढ़ गयी. लोचन के यहां बुधवार को बारात आनी थी, लेकिन बुधवार को लड़की के परिजनों में कोहराम मचा हुआ था. वहीं पुलिस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के बजाय टरकाने में जुटी है. मंगलवार को लोचन मंडल शिकायत लेकर मनसाही थाने पहुंचे, तो उन्हें कहा गया कि मामला बरारी थाना क्षेत्र का है, इसलिए वहां आवेदन दें. इसके बाद पीड़ित बरारी थाने पहुंचे, तो वहां की पुलिस ने कहा कि मामला मनसाही थाने का है,
तो बरारी थाना में मामला कैसे दर्ज होगा आप मनसाही थाने जाएं. अब दो दिनों से लड़की के पिता मनसाही व बरारी थाने का चक्कर लगा रहे हैं. एक ओर बिहार सरकार दहेज उन्मूलन को लेकर अभियान चला रही है, वहीं पुलिस उसके इस अभियान पर पलीता लगा रही है. बता दें कि विशनपुर रक्खाटोला निवासी लोचन मंडल की पुत्री पूजा कुमारी की शादी बरारी थाना क्षेत्र के सुजापुर पिपरा टोला निवासी विजयनाथ मंडल के पुत्र डब्लू कुमार मंडल के साथ 18 अप्रैल को होनी थी. लड़की वालों की ओर से शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं.
कार्ड भी बंट गये थे. रिश्तेदार भी घर आ गये थे. इस बीच लड़के वालों ने दो लाख रुपये की डिमांड कर दी और नहीं देने पर शादी करने से इनकार कर दिया. दो दिनों से शादी के घर में खुशियों की जगह मातम पसरा हुआ है. लड़की के माता-पिता ने शादी टूटे न इसलिए लड़के को उपहार के तौर पर एक बाइक, सोने की अंगूठी, चेन, कपड़े दिया, लेकिन लड़के वाले दो लाख रुपये की जिद पर अड़े रहे. लड़की वाले इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताये, तो लड़के वालों ने शादी तोड़ दी.
लड़की के पिता व मां हाथ जोड़ कर विनती करते रहे कि दहेज के लिए शादी मत तोड़िए, लेकिन लड़के के पिता ने एक भी नहीं सुनी. शादी टूटने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. लड़की के पिता लोचन मंडल ने बताया कि 10 फरवरी को लड़के का छेका किया था. 12 फरवरी को लड़की का छेका लड़के वालों ने किया था. बुधवार को जिस आंगन में बारात आने वाली था, उस आंगन में सन्नाटा पसरा हुआ था. लोचन ने कर्ज लेकर बेटी की शादी तय की थी. मंडप, टेंट, भोज सहित अन्य सामान में खर्च किये गये पैसे बर्बाद हो चुके हैं. बारात नहीं आने से घर में सन्नाटा पसरा है
शादी टूटने से सदमा तो लगा है, पर संतोष इस बात का है कि मेरी बेटी दहेजलोभियों से बच गयी
लड़की के पिता लोचन मंडल ने कहा कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए सारी तैयारी कर ली थी. कर्ज लेकर सारी व्यवस्था की थी, लेकिन अब तो वह सारा पैसा डूब गया. पहले पता होता कि लड़के वाले इतने लालची हैं, वे उनके यहां कभी शादी तय करने नहीं जाते. आज जिस घर में बारात आनी थी, उस घर में मातम पसरा है. पूरा परिवार सदमे में है. पर एक बात का संतोष है कि लड़के वालों का रंग-ढंग पहले ही पता चल गया, नहीं तो क्या पता शादी के बाद बेटी को वहां दहेज के लिए प्रताड़िया किया जाता.
उन्हें दुख इस बात का है कि पुलिस इस पर एक्शन नहीं ले रही. ऐसे लोगों पर तो प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे फिर कोई किसी की भावना के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं कर पाये. वहीं लोचन की पुत्री पूजा ने कहा की हमारे लिए तो यह बहुत बड़ा सदमा है. जब आपकी कोई गलती न हो और सजा भुगतनी पड़े तो कष्ट तो होगा ही. खैर अब इस बात का संतोष है कि मेरी शादी दहेजलोभी लड़के के साथ होने से बच गयी. नहीं तो मैं जीवन भर उसके साथ खुश नहीं रह पाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें