दुमका : दुमका नगर थाना क्षेत्र में बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोरों के गिरोह ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. शहर के सोनवाडंगाल में एक घर से चोरों ने तब हाथ साफ कर दिया, जब गृहस्वामी आइपीएल मैच का मजा उठाने के लिए कोलकाता गये हुए थे. मैच का मजा लेकर जब घर लौटे, तो पाया कि चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे जेवरात व नकदी की चोरी कर ली है. गृहस्वामी रूपेश कुमार ने नगर थाना पुलिस को बताया कि वे आइपीएल मैच देखने 15 अप्रैल को ही कोलकाता चले गये थे.
घर में पत्नी भी नहीं थी. वह मायके में थी. चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर सोने और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली थी. साथ ही नकदी भी 36,000 रुपये चुरा लिए थे. रूपेश ठेकेदारी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वे 18 अप्रैल को अहले सुबह 2.15 बजे के करीब दुमका पहुंचे और घर गये तो टूटे दरवाजे तथा बिखरे सामान देख सन्न रह गये. उन्होंने चोरी गये सामानों की कीमत लगभग 1.23 लाख रुपये आंकी है. नगर थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.