12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर CM नीतीश तोड़े अपना मौन : तारिक अनवर

नयी दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद तारिक अनवर ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की पूर्ति के लिये यह माकूल समय है और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़कर केंद्र की राजग सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. तारिक अनवर […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद तारिक अनवर ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की पूर्ति के लिये यह माकूल समय है और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़कर केंद्र की राजग सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. तारिक अनवर ने आज संवाददाताओं को बताया कि केंद्र और बिहार में राजग की सरकार है, इसलिए इस मांग को पूरा कराने का यह उचित अवसर है.

राकांपा सांसद ने कहा कि इसके उलट नीतीश कुमार राजग में शामिल होने के बाद इस मांग को लेकर मौन हो गये हैं. लोकसभा में पार्टी के नेता अनवर ने कहा कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग जिस तरह से वहां के सभी राजनीतिक दलों ने मुखरता से उठायी, उसी तर्ज पर राकांपा संसद के मानसून सत्र में बिहार के लिये इस मांग को जोरशोर से उठायेगी. इसके लिये पार्टी इस मांग का समर्थन करने वाले दलों को लामबंद कर सरकार पर दबाव बनायेगी.

तारिक अनवर ने बिहार के विकास का हवाला देते हुए कहा कि राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिये विशेष राज्य का दर्जा देना ही एक मात्र विकल्प है. इसके लिये उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. पत्र में अनवर ने प्रधानमंत्री को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य को 1.65 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने के वादे का भी ध्यान दिलाते हुए कहा कि अब तक घोषित राशि का एक अंश भी नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के उपरांत महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश ने इस मांग को लेकर राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रधानमंत्री के समक्ष यह मांग रखी थी। बाद में राजग का हिस्सा बनने पर नीतीश अब इस मांग को लेकर चुप हैं.

सांसद ने कहा कि राकांपा बिहार के सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जोड़कर इस मांग की पूर्ति के लिये व्यापक जनांदोलन शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि राकांपा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सड़क से संसद तक यह मांग प्रभावी रूप से उठाने की पहल की है. उन्होंने कहा कि राकांपा इस आंदोलन में शामिल होने के लिये नीतीश से भी अपील करेगी. राजग में असहज महसूस कर रहे नीतीश के लिये संप्रग में वापसी की संभावना के सवाल पर अनवर ने कहा ‘‘नीतीश ने महागठबंधन से अलग होकर अपने रास्ते स्वयं बंद कर लिये हैं. नीतीश पर भरोसा नहीं किया जा सकता है इसलिए वह ऐसे मजबूर मुख्यमंत्री हैं जिसके पास अब कोई विकल्प नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें