15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों को मर्ज कराने के विरोध में की पदयात्रा

देवघर : पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले केके स्टेडियम से पदयात्रा निकाली. मोर्चा के राज्य कमेटी के सदस्य मोहन मंडल ने हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया. पदयात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व संजीव कुमार झा कर रहे थे. इस पदयात्रा में संताल […]

देवघर : पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले केके स्टेडियम से पदयात्रा निकाली. मोर्चा के राज्य कमेटी के सदस्य मोहन मंडल ने हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया.
पदयात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व संजीव कुमार झा कर रहे थे. इस पदयात्रा में संताल परगना के सभी जिलों के पारा शिक्षक/शिक्षिका शामिल हुए. पारा शिक्षक पांच सूत्री मांगों को लेकर पदयात्रा पर निकले हैं तथा 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. पदयात्रा में विक्रांत ज्योति, अमरेंद्र यादव, हरेकृष्ण सिंह, झलकु राय, मोतीलाल गोस्वामी, राजेश झा, दिलीप कुशवाहा, धर्मेंद्र राय, सहदेव मंडल, जयप्रकाश यादव, नीरज झा, सुशील चौधरी, रकीब अंसारी, पारस यादव सहित सैकड़ों की संख्या पारा शिक्षकशामिल थे.
पारा शिक्षकों की पदयात्रा पहुंची देवीपुर
देवीपुर. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की संताल परगना पदयात्रा रामसागर मोड़ होते हुए देवीपुर पहुंची. सभी पारा शिक्षक कंधे पर तिरंगा झंडा ले कर कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ रहे थे. पारा शिक्षकों ने बताया कि उनकी मांग समान काम के लिए समान वेतन है. मौके पर वरुण कुमार लाल, मनोज यादव, राजेश झा, दिनेश प्रसाद, महेंद्र यादव बहादुर हाजरा, प्रफुल्ल चंद्र राय, विष्णु देव, अवधेश दास, पिंटू रावत, गोपाल सिंह, कालेश्वर, सुभाष मंडल, विनोद यादव, महेश प्रसाद यादव, मकसूद शेख, दिलीप महतो, देव नारायण दास, अवधेश दास, अनिल सिंह, पिंटू रावत, नीरज कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पारा शिक्षक मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें