16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, उम्मीद है लोकपाल की नियुक्ति जल्दी ही होगी, अगली सुनवाई 15 मई को

नयी दिल्ली : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति में प्रतिष्ठित न्यायविद् को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तारीख 15 मई तय करते हुए कहा, हमें उम्मीद है कि लोकपाल की नियुक्ति जल्द से जल्द की जायेगी. […]


नयी दिल्ली
: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति में प्रतिष्ठित न्यायविद् को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तारीख 15 मई तय करते हुए कहा, हमें उम्मीद है कि लोकपाल की नियुक्ति जल्द से जल्द की जायेगी.

पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि लोकपाल की नियुक्ति संबंधी चयन समिति ने एक मार्च को बैठक की और फैसला किया कि सबसे पहले पैनल में एक विशिष्ट कानूनविद की रिक्ति को भरा जायेगा. अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आर भानुमति की एक पीठ को बताया कि समिति में विशिष्ट कानूनविद की रिक्ति को जल्द भरा जायेगा . इस समिति में प्रधानमंत्री भी शामिल हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता पी पी राव को पैनल में एक विशिष्ट कानूनविद के तौर पर नियुक्त किया गया था. पिछले साल उनका निधन हो जाने के बाद यह पद खाली हो गया था.

पीठ ने इस मामले पर अगली सुनवाई 17 अप्रैल को तय की थी . केंद्र ने 23 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि भ्रष्टाचार निरोधी प्रशासनिक शिकायत जांच अधिकारी लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है.गौरतलब है कि एक एनजीओ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई हो रही है, जिसमें यह मांग की गयी है कि लोकपाल की नियुक्ति में देरी पर केंद्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई की जाये. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र से कहा कि वह लोकपाल की नियुक्ति के संबंध में तमाम दस्तावेज प्रस्तुत करे. लोकपाल की नियुक्ति में पांच साल का विलंब हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें